Connect with us

Rewadi

हरियाणा: रिश्वत लेते हुए पटवारी हुआ गिरफ्तार, जानिए कहां का और क्या है मामला

Published

on

Patwari arrested while accepting bribe

सत्य खबर, रेवाड़ी।

Patwari arrested while accepting bribe रेवाड़ी में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने एक पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी डहीना उप तहसील में कार्यरत था। उसने किसान की खराब हुई फसल के रूप में मिलने वाली राशि का आधा हिस्सा मांगा था। आरोपी पटवारी के खिलाफ करप्शन की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

15 हजार रुपए का मुआवजा जारी हुआ था

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव जैनाबाद निवासी किसान राकेश की फसल की 15 हजार रुपए मुआवजा राशि जारी हुई थी। रिकार्ड में उनके परिवार के एक सदस्य का नाम गलत था, जिसे ठीक कराने के लिए वह हल्का पटवारी हवा सिंह के पास गए थे। पटवारी द्वारा नाम दुरुस्त करने की एवज में किसान से आधी मुआवजा राशि की मांग की गई थी।

also read:

9 फरवरी का राशिफल: जानिए किसे मिलेगा आज खास उपहार

आशीष नेहरा की बीवी के साथ खड़े थे जडेजा, जानिए फिर क्या हुआ

एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा

राकेश ने पटवारी द्वारा नाम दुरुस्त करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। पटवारी को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम गठित की गई। किसान ने पटवारी से संपर्क किया तो डहीना तहसील के सामने बुला लिया। एक दुकान के सामने किसान से रिश्वत की राशि लेते ही एसीबी की टीम ने मौके पर दबोच लिया। एसीबी ने आरोपित पटवारी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। एसीबी मामले की जांच में जुटी हुई है। Patwari arrested while accepting bribe

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *