Connect with us

Ambala

दिल्ली और पंजाब के बाद 2024 में हरियाणा की जनता भी चलाएगी झाड़ू: डॉ. सुशील गुप्ता

Published

on

People of Haryana will also run brooms in 2024: Dr Sushil Gupta

सत्य खबर, अंबाला । People of Haryana will also run brooms in 2024: Dr Sushil Gupta

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता रविवार मुलाना के गांव तेपला पहुंचे। उन्होंने वहां मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले एक माह में पूरे प्रदेश में 10 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य है।

गांव स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सुशील गुप्ता ने पहले तो कार्यकर्ताओं की मेंबरशिप के लिए डिजिटल और फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया समझाई। वहीं इसके बाद गांव में डोर टू डोर कैंपेन चला कर नए सदस्य जोड़ने का अभियान चलाया।

People of Haryana will also run brooms in 2024: Dr Sushil Gupta

People of Haryana will also run brooms in 2024: Dr Sushil Gupta

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है। 2024 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का खात्मा करने का काम करेगी। वहीं बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें। उन्होंने कहा कि पंजाब में शनिवार को एक ही दिन में एक लाख बच्चों के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेकर रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों को इंटरनेशनल लेवल का बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक साल से कम समय में पंजाब के गांव में मोहल्ला क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का काम कर रहे हैं।

also read:

पदयात्रा का मकसद जनता से सीधा जुडऩा तथा समस्या को जानना : विजय जैन

बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें : अनुराग ढांडा

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम करेगी। इस मौके पर आप नेता योगेश्वर शर्मा, डॉ. रजनीश जैन, सुनील राणा, रमेश, दलबीर, सुभाष, योगेश और कुलदीप मुख्य रूप से मौजूद रहे। People of Haryana will also run brooms in 2024: Dr Sushil Gupta

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *