Delhi
किसानों के लिए पीएम मोदी ने इस काम को बताया वरदान

सत्य खबर, नई दिल्ली। PM Modi described this work as a boon for farmers
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में मोटे अनाज पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने इस साल मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के अवसर पर एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया. सरकार ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ नाम दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और छह देशों के उनके समकक्ष भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारत ‘अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष’ का नेतृत्व कर रहा है. मिलेट्स किसानों के लिए वरदान है.

पीएम मोदी ने कहा, ”कई देश मिलेट्स सम्मेलन से जुड़े हुए हैं. मिलेट्स को लेकर देश में कई स्टार्टअप्स भी शुरू हुई हैं. कई राज्यों में इसकी खेती प्रमुखता से होती है.” उन्होंने कहा, ”भारत के प्रस्ताव और कोशिशों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. जब विश्व अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मना रहा है तब भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा का एक महत्वपूर्ण कदम है.”
श्री अन्न उगाने वाले ज्यादातर छोटे किसान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”श्री अन्न को ग्लोबल मूवमेंट बनाने के लिए सरकार ने दिन रात काम किया. श्री अन्न यानि देश के आदिवासी समाज का सत्कार. श्री अन्न यानि केमिकल मुक्त खेती. हमारे यहां प्रमुखता से मिल्लेट्स की खेती होती है. जगह जगह मिल्लेट्स कैफीन नजर आ रहे है. श्री अन्न उगाने वाले ज्यादा किसान छोटे किसान हैं.”
also read:
रूसी सेना में भर्ती का नया पैंतरा जानकर हैरान रह जाएंगे आप
हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, जानिए अपने जिले का हाल
पीएम मोदी ने किया हमारा मार्गदर्शन- कृषि मंत्री
कार्यक्रम के दौरान मोटे अनाज पर एक वीडियो भी जारी किया गया. इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ”आज मिलेट्स का शुभारंभ उत्सव है. मिलेट्स विषय को लेकर जब भी कोई सवाल आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही उत्साह से हम सब लोगों का मार्गदर्शन किया और उसी के परिणामस्वरूप ये कार्यक्रम ऊंचाई पर पहुंच रहा है.” PM Modi described this work as a boon for farmers