Connect with us

Fatehabad

भाजपा नेता के शेलर से 24 लोग गिरफ्तार,जानिए कहां का और क्या है मामला

Published

on

Police raid a shell in Ratia, 24 people arrested

सत्य खबर, फतेहाबाद । Police raid a shell in Ratia, 24 people arrested

फतेहाबाद के रतिया में बीती रात को पुलिस ने एक शैलर रेड की। मौके से 24 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इनसे जुआ में लगाई गई 12 लाख 82 हजार रुपए की राशि बरामद की गई है। शैलर में भाजपा नेता राजू लाली का भी हिस्सा है। पकड़े गए 24 लोगों के अलावा भाजपा नेता पर भी मामला दर्ज कर लिया है। मौके से कई गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त की हैं।

शैलर में रेड एडीजीपी श्रीकांत जाधव की स्पेशल टीम की ओर से की गई। वहीं भाजपा नेता राजू लाली ने कहा कि इस पूरे मामले का उन्हें नहीं पता है, वे कल से ही चंडीगढ़ हैं। उनका शैलर में 30 प्रतिशत ही हिस्सा है। उनके पीछे यदि कुछ हुआ है तो वे जिम्मेदार नहीं हैं।

एडीजीपी की स्पेशल टीम में शामिल एंटी व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज रिछपाल सिंह, जींद से अमित कुमार, एसए हिसार रेंज व रतिया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रतिया के सहनाल रोड पर खेतरपाल शैलर पर रेड की। अंदर काफी संख्या में लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। यहां पर 10-20 हजार की चालें चली जा रही थी। पुलिस ने सभी को धर दबोचा और वहां से 12 लाख 82 हजार की राशि बरामद की गई।

also read:

लाफ्टर चैलेंज फेम ख्याली पर बलात्कार का मामला दर्ज, जानिए किसने और कहां कराया

उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन और कहां से है

इनको किया गया काबू

पूछताछ में पकड़े गए लोगों की शिनाख्त जल्लोपुर निवासी जगदीश, रतिया के गांव रोझांवाली निवासी जगसीर सिंह, उकलाना निवासी सत्यनारायण, रघुबीर, हांसी निवासी विजय, अमित, किनाला हिसार निवासी श्रवण, फतेहाबाद के एमपी रोही निवासी सुभाष, फतेहाबाद निवासी कपिल, नरेंद्र, विजय, राजीव, रतिया निवासी मक्खन सिंह के तौर पर हुई।

साथ ही यहां से सौरभ, सुमित, रमनदीप, सुमित, विनोद, भूना हालाबाद फतेहाबाद निवासी विकास, सूरत निवासी विजय, भूना निवासी कृष्ण, टोहाना निवासी संजय, कन्हड़ी निवासी कृष्ण, बलियाला निवासी नरेंद्र को भी पकड़ा गया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर रही है। Police raid a shell in Ratia, 24 people arrested

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *