Jind
हरियाणा में यहां चल रहा था टिफिन सर्विस की आड़ में जिस्मफरोशी का काम, जानिए कैसे हुआ खुलासा

सत्य खबर, जींद । Prostitution work under the guise of tiffin service center
सूचना के आधार पर जींद में जाट कॉलेज के पास खेतों में बने टिफिन सर्विस सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काम चल रहा था। पुलिस ने यहां छापेमारी कर 4 महिला और 3 पुरुषों को पकड़ कर उनके खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटूराम किसान कॉलेज के सामने स्वर्ग आश्रम के पास खेतों में टिफिन सर्विस और गेस्ट हाउस के नाम से एक होटल बनाया गया है। यहां संदिग्ध गतिविधियां चलती रहती हैं और काफी संख्या में महिला व पुरुषों का आना जाना लगा रहता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला इंस्पेक्टर दर्शना देवी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की और सादे कपड़ों में एक पुलिस कर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।
वहीं बोगस ग्राहक बने पुलिस कर्मी ने रेट तय होने के बाद छापेमारी टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद टीम ने छापामारी कर दी। यहां गेस्ट हाऊस में बने कमरों में 3 पुरुष और 4 महिलाओं को मौके से काबू किया गया। शहर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार काबू किए गए लोगों में रेस्टोरेंट संचालक दिनेश शर्मा भी शामिल है। टिफिन पैक करने के नाम पर इस रेस्टोरेंट में जिस्मफरोशी का काम चल रहा था। यहां से काबू किए गए रेस्टोरेंट संचालक दिनेश शर्मा सहित 25 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, उमेद और लोकेश नाम के युवक समेत 7 के खिलाफ वेश्यावृत्ति के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह काम यहां कब से चल रहा था तथा इस काम में कौन-कौन शामिल हैं।
also read:
अंतिम संस्कार से पूर्व गंगाजल की जगह इस शख्स के मुंह में डाली गई शराब, जानिए क्यों
नींव खुदाई के दौरान इस जगह मिला 150 साल पुराना खजाना, जानिए फिर क्या हुआ
बता दें कि शुक्रवार शाम शहर थाना पुलिस ने जिस क्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उसी क्षेत्र में कई दिन पहले बड़े जुआघर का भी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए जुआ खेलते कई लोगों को गिरफ्तार कर करीब अढ़ाई लाख रुपए की नकदी बरामद की थी। Prostitution work under the guise of tiffin service center