Connect with us

Delhi

पीएम मोदी और बीजेपी पर फिर बरसे राहुल गांधी, जानिए क्या कहा

Published

on

Rahul Gandhi attacks PM Modi, BJP

सत्य खबर, नई दिल्ली। Rahul Gandhi attacks PM Modi, BJP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर संसद में लगातार हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, हाल ही में लंदन दौरे पर उन्होंने भारत के लोकतंत्र को लेकर जो टिप्पणी की, उस पर सरकार की तरफ से उन्हें घेरा जा रहा है और माफी की मांग की जा रही है. इसी बीच राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आज मेरे आते ही 1 मिनट में संसद स्थगित हो गई. उम्मीद है कि कल मुझे बोलने देंगे, लेकिन मुझे पक्का नहीं लगता.

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी जी और अडानी जी के बारे में मैंने जो सवाल पूछे, उस भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया. उसकी सारी बातें मैंने पब्लिक डोमेन से निकाली थीं. उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो. सरकार अडानी जी से डरी हुई है, इसीलिए ये सारा तमाशा हो रहा है.

राहुल ने कहा कि मुझे लगता कि मुझे संसद में नहीं बोलने देंगे. चार मंत्रियों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं और मेरी जिम्मेदारी जवाब देने की बनती है. मैं लोकसभा स्पीकर के पास गया और उनसे कहा कि मुझे सदन में बोलने दें. सरकार जो कर रही है वो अडानी के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए है.

also read:

अब कोई दिव्यांग व विधवा ऑफिसों के चक्कर नही काटेंगे, जयहिन्द आएगा

मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने कसा दोहरा शिंकजा,जानिए क्यों

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं. मैंने पूछा था कि पीएम और अडानी का रिश्ता क्या है? अडानी से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे. मैं चाहता हूं कि एक सांसद होने के नाते मैं पहले सदन में डिटेल में अपनी बात कहूं, इसलिए यहां आप लोगों के सामने पहले ज्यादा डिटेल में नहीं जाना चाहता.

इससे पहले राहुल ने कहा कि उन्होंने भारत या भारतीय संसद के खिलाफ कुछ नहीं कहा और यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे. लंदन से लौटने के बाद आज राहुल पहली बार बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद पहुंचे.

लंदन में उन्होंने कहा था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर बर्बर हमला हो रहा है. उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं. Rahul Gandhi attacks PM Modi, BJP