Connect with us

Hisar

हरियाणा के इस शहर के होटल में पुलिस ने किया देह व्यापार का पर्दाफाश, जानिए कैसे

Published

on

Raid at Mannat Hotel

सत्य खबर, हिसार । Raid at Mannat Hotel

हिसार की बरवाला पुलिस ने खेदड़ चौक पर मन्नत होटल में छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। आरोपी होटल मालिक सौरभ व उसका मैनेजर सोनू पंजाब, राजस्थान व हिमाचल से लड़कियां लाकर यह धंधा करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ देह व्यापार करवाने का केस दर्ज किया है।

दरअसल, डीएसपी अशोक कुमार को सूचना मिली कि आरोपी पंजाब, राजस्थान और हिमाचल से लड़कियां लाकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रह हैं। इसकी सूचना पर डीएसपी ने एक रेड टीम तैयार की। इसके बाद बीती रात एएसआई को 500 रुपए के नोट पर हस्ताक्षर करके बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।

also read:

पत्नी ने काटी दांतो से पति की जीभ आए 15 टांके, जानिए वजह

पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर, जानिए कितने बढ़े

मैनेजर ने भरी हामी
बोगस ग्राहक (ASI) ने काउंटर पर बैठे मैनेजर सोनू से बात की। उसने पैसे लेकर लड़की का प्रबंध करने की हामी भरी। इसके बाद टीम के सदस्य बोगस ग्राहक के इशारे का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद बोगस ग्राहक बने ASI को मैनेजर एक कमरे में ले गया और साथ में लड़की को भी भेज दिया।

इशारा मिलते ही होटल में रेड की
इसी दौरान टीम ने इशारा पाकर होटल पर रेड की। होटल से लड़की बरामद की। मैनेजर सोनू ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब, हिमाचल से लड़कियां लाकर जिस्मफरोशी का धंधा करते थे। बरवाला पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *