Ambala
रिटायर्ड फौजी ने ASI को पीटा, वर्दी भी फाड़ी जानिए कहां का है मामला

सत्यखबर, अंबाला।
Retired army man beats UP ASI हरियाणा के अंबाला कैंट में रिटायर्ड फौजी और उसके भाई ने ऑन ड्यूटी ASI के साथ मारपीट कर दी। मामला अंबाला कैंट थाना के अंतर्गत आने वाली हाउसिंग बोर्ड चौकी का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचने समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दरअसल, 30 जनवरी की शाम को अंबाला-जगाधरी रोड पर सुभाष पार्क के सामने गाड़ी और बाइक की भिड़ंत हुई थी। एक्सीडेंट में रिटायर्ड फौजी अरविंदर कुमार के बेटे बाइक चालक अंशु को मामूली चोटें आने के कारण सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती किया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था।
दोनों पक्षों को बुलाया था पुलिस चौकी
पुलिस ने अंशु के पिता अरविंदर कुमार और गाड़ी चालक को हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी में बुलाया था। अरविंदर कुमार ने पुलिस को कहा था कि वह शाम को चौकी में आएगा। वह गाड़ी चालक के साथ आपसी फैसला करना चाहता है। बुधवार शाम को साढ़े 7 बजे अरविंदर कुमार अपने भाई शमशेर सिंह के साथ पुलिस चौकी में आया। यहां अरविंदर कुमार ऊंची-ऊंची आवाज में बोलने लगा।
ALSO READ:
जानें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने क्यों कहा- “सरकार जेबकटुआ सरकार बन गई है” ?
ASI के साथ गाली-गलौज और मारपीट की
पुलिस के मुताबिक, शाम को BC बाजार निवासी गाड़ी चालक विशेष भी चौकी पहुंच गया। यहां ASI नवीन कुमार ने रिटायर्ड फौजी अरविंदर कुमार व उसके भाई को पुलिस चौकी में बैठने को बोला। वह अपनी कुर्सी पर आकर बैठा ही था कि अरविंदर व शमशेर सिंह दोनों कमरे में आ गए। यहां शमशेर सिंह ने उसका गला पकड़ लिया और अरविंदर कुमार ने उसे पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, उसकी वर्दी तक फाड़ दी।
पुलिस मुलाजिमों ने किया बीच-बचाव
ASI नवीन ने बताया कि उसकी आवाज सुनकर आशु, हरिओम हंस तथा अंकुर तथा SPO अवनीश भी मौके पर आए गए, उन्होंने बीच-बचाव किया। बताया कि आरोपियों ने शराब का सेवन किया हुआ था। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 186, 332, 353 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Retired army man beats UP ASI