Karnal
रोडवेज और ट्रक की टक्कर, बस की हालत देख उड़ जाएंगे होश जानिए कहां का है मामला

सत्यखबर, करनाल । Roadways Bus Collides With Truck
हरियाणा के करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर कोहरे के कारण एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 5-6 सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

शनिवार सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। गांव श्यामगढ़ व तरवाड़ी के बीच हरियाणा रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इमरजेंसी ब्रेक के बाद कंडक्टर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जो सवारियां आगे की तरफ बैठी थीं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। हाईवे पर अन्य वाहन चालकों ने घायलों को बाहर निकाला। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल लोगों को एंबुलेंस से करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। बस कंडक्टर की स्थिति काफी सीरियस बताई जा रही है। अन्य घायलों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ALSO READ:
पानीपत ब्लास्ट को बीते 16 साल… जानिए उन 68 लोगों की कैसे कई थी जान
शादी से पहले घोड़े पर चढ़ी दिव्या,जमकर नाचते दिखे परिजन जानिए पूरा मामला
तरवाड़ी थाना के SHO संदीप कुमार ने बताया कि बस भिवानी से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा थी। धुंध ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर की टांग टूटी है, बाकी अन्य सवारियों को भी गंभीर चोटें आई है। जबकि बस के कंडक्टर की हालत सीरियस बताई जा रहा है। Roadways Bus Collides With Truck