Mahendergarh
हरियाणा: सिक्योरिटी गार्ड ने किया सुसाइड लिखा 12 पन्नों का सुसाइड नोट, जानिए वजह

सत्यखबर, महेंद्रगढ़। Security Guard Committed Suicide
हरियाणा में महेंद्रगढ़ के मंडी अटेली के गांव भोडी की बनी में शनिवार को एक व्यक्ति फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान गांव दुलोट जाट के सत्यवीर के तौर पर हुई। वह राजस्थान के भिवाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड था। उसके पास से 12 पेज को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने एक महिला चंद्रकला और उसको ले जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

पुलिस ने मृतक सत्यवीर के शव का नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में गांव की एक महिला पर उसके भिवाड़ी मिलकपुर के घर से उसका और महिला का सारा सामान लेकर फरार होने का आरोप लगाया है।
अटेली के गांव भोडी की बनी में गांव दुलोट जाट के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का सुबह शव जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा अपने कब्जे में लिया। पुलिस को शव के पास से एक 12 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने आत्महत्या के कारणों का विस्तार से बताया है।
ALSO READ:
रोडवेज और ट्रक की टक्कर, बस की हालत देख उड़ जाएंगे होश जानिए कहां का है मामला
पानीपत ब्लास्ट को बीते 16 साल… जानिए उन 68 लोगों की कैसे कई थी जान
सुसाइड नोट के अनुसार वह तथा उसके गांव दुलोठ जाट की एक महिला चंद्रकला राजस्थान के भिवाड़ी के मिलकपुर गांव में कई वर्षों से दो अलग-अलग कमरों में साथ रहते थे। उन दोनों कमरों में दोनों का बहुत सामान साथ था। कुछ दिन पूर्व चंद्रकला को तीन चार लोग ले गए तथा उसका और चंद्रकला का सारा सामान साथ लेकर चले गए। उन लोगों ने उसको बहुत टॉर्चर किया तथा मानसिक रूप से परेशान किया।
उसने चंद्रकला का कई जगह पता किया, लेकिन पता नहीं चला। उसके फोन भी स्विच ऑफ आ रहे थे। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो गया तथा उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। सुसाइड नोट में मृतक ने चंद्रकला व उसको ले जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। Security Guard Committed Suicide