Connect with us

jammu

भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में हुई चूक, बनिहाल में रोकी गयी यात्रा, जानें क्या है खतरा

Published

on

Security lapses during India-Jodo Yatra

सत्य खबर,जम्मू ।

Security lapses during India-Jodo Yatra राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त होने में कुछ दिन और बचे हैं. इस ये यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल पहुंची है लेकिन, अभी फिलहाल ये यात्रा रोक दी गयी है. दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही है. इस वजह से यात्रा को रोकना पड़ा है. कांग्रेस ने कहा कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलती, यात्रा का आगे बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है.

भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में हुई चूक

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में चूक हुई है. हमें सुरक्षा नहीं मिल रही है. ऐसे में हम बिना सुरक्षा के राहुल गांधी को इस तरह से आगे नहीं जाने दे सकते. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जाना भी चाहते हैं, तब भी हम उन्हें आगे नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि सीनियर सुरक्षा अफसरों को यहां आना चाहिए. पिछले 15 मिनट में सुरक्षा में चूक हुई है. कांग्रेस ने कहा कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे.

दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा आज 9 बजे शुरू हुई थी. यात्रा रामबन से अनंतनाग जानी थी. लेकिन यात्रा को बनिहाल में ही रोक दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, यात्रा आगे नहीं जाएगी. इससे पहले बनिहाल में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.

also read:

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से कर ली शादी, जानिए क्यों

जोशीमठ के बाद इन शहरों के घरों में भी आने लगी दरार
देश की छवि के लिए यात्रा में शामिल हुआ- अब्दुल्ला

यात्रा में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता थी. उन्होंने कहा, “हम किसी व्यक्ति की छवि के लिए नहीं बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं.”
अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली जम्मू-कश्मीर की आवाज नहीं सुनता है. हमारी आवाज दबाई जाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराइए तो बीजेपी को पता चल जाएगा कि वह यहां पॉपुलर नहीं है. लोग उनके साथ नहीं हैं. बीजेपीवाले डरपोक और बुझदिल है। Security lapses during India-Jodo Yatra

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *