Hisar
हिसार दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा

सत्यखबर, हिसार। Senior AAP leader Anurag Dhanda arrives in Hisar
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा वीरवार को हिसार दौरे पर पहुंचे। वहीं सैनियाँ मोहल्ला वार्ड नंबर 4 के एक कार्यक्रम में शिरकत की। वहां समाजसेवी जतिन शर्मा आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आप की पाठशाला के फ़ाउंडर उमेश रतन शर्मा ने की। वे तलवंडी राणा भी ग्रामीणों के धरने को समर्थन देने पहुंचे।

उन्होंने कहा की गांव के लोगों के अधिकारों पर खट्टर सरकार द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने पंचकूला में सरपंचों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरपंचों पर हुए बर्बर हमले के विरोध में 3 मार्च को बीजेपी-जेजेपी सरकार का पुतला फूंकेंगे।

Senior AAP leader Anurag Dhanda arrives in Hisar
वहीं उन्होंने गांव असरावां में युवा सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते परिवार को देखकर अब हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती है। जो सुविधाएँ दिल्ली और पंजाब को मिल रही हैं, उसी तर्ज़ पर हरियाणा की जनता भी 2024 में बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि सत्ता किसी की दादा लाई चीज़ नहीं है। जो कुछ परिवारों के लोग ही इसपर क़ाबिज़ रहे। उन्होंने कहा कि अब का समय नौजवानों का है, जो गरीब और समाज की आवाज़ बन रहे हैं। इस तानाशाह सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद कर रहे है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि वे जन जन तक आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रसार करें। वहीं शिक्षा, स्वस्थ, बिजली, पानी जैसे मुद्दों को लेकर जनता तक लेकर जाएंगे। घर घर जाकर दिल्ली और पंजाब में हो रहे काम को लोगों तक पहुंचाएं।इस मौके पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, दलबीर किरमारा, भूपेंद्र बेनीवाल, अनु कादयान, लक्ष्य गर्ग, संजय सतरोडिया, सुमित शर्मा, मनोज राठी, सौरभ और भीम सिंह मौजूद रहे। Senior AAP leader Anurag Dhanda arrives in Hisar