Connect with us

Rewadi

हरियाणा :इस शहर में चली चार युवकों पर गोलियां, गैंगवार की आशंका

Published

on

Shots fired at four youths

सत्य खबर, रेवाड़ी। Shots fired at four youths

रेवाड़ी शहर में बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने 2 राउंड फायर किए। जिसमें गली में खड़े 4 युवक बाल-बाल बच गए। जिस जगह गोलियां चली, वहीं गैंगस्टर महेश सैनी का मकान भी है।

मिली जानकारी के अनुसार, हितेश, प्रतीक, अमन व शिवम नाम के 4 युवक गुरुवार देर रात शहर के सत्ती कॉलोनी स्थित मोड़ पर खड़े हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने आते ही चारों युवकों पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 2 राउंड फायर किए।

ALSO READ:

इस प्रदेश की पुलिस ने मरे हुए व्यक्ति को भेज दिया शांति भंग का चालान

एक ऐसा कुंड जहां ताली बजाते ही बाहर निकलता है पानी, जानिए कहां पर है

हालांकि गोली चारों में से किसी भी युवक को नहीं लगी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाले एक बदमाश की पहचान हो गई है। आरोपी कुतुबपुर का रहने वाला निक्शू है। साथ ही उसके साथी की पहचान की भी कोशिश की जा रही है। सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गैंगवार की आशंका
दरअसल, सत्ती कॉलोनी में जिस जगह वारदात हुई उससे चंद कदम की दूरी पर गैंगस्टर महेश सैनी का मकान है। आशंका जाहिर की जा रही है कि महेश सैनी की वजह से ही युवकों पर फायरिंग की गई। बताया यह भी जा रहा है कि चारों युवक महेश सैनी से ही मिलने आए थे। Shots fired at four youths

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *