Connect with us

Panipat

चर्चित हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम के मामले में एसआईटी गठित,जानिए कौन-कौन है एसआईटी में

Published

on

SIT formed in case of head constable Ashish alias Singham

सत्य खबर, अंबाला । SIT formed in case of head constable Ashish alias Singham

पानीपत जिले के चर्चित रहे हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार सिंघम और एसआई मुकेश त्यागी के बीच कथित रिश्वत को लेकर हुई मारपीट मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है। गृहमंत्री अनिल विज के आदेशानुसार डीएसपी घरौंडा, एसएचओ घरौंडा और एचएचओ मधुवन को एसआईटी में शामिल किया गया है। जो अब पूरे प्रकरण की जांच करेगी।

बता दें कि आशीष कुमार उर्फ सिंघम ने महीने पहले गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष जनता दरबार में पेश होकर निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई थी। गृह मंत्री ने मामले को गंभीरता से देखते हुए पानीपत को अलावा दूसरे जिले से एसआईटी गठित करके जांच कराने के निर्देश दिए थे। आशीष ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर वारदात के दौरान मौजूद रहे गवाह को एसआईटी के समक्ष अपने बयान देने की अपील की है। कहा कि वे जनता को अपना परिवार समझते हैं।

also read:

पूर्व मंत्री व विधायक के सामने डांसरों के ठुमके पत्रकार भी हुए सम्मानित, जानिए कहां का है मामला

पानीपत: सूटकेस में मिला अज्ञात महिला का शव,पुलिस टीमें जांच में जुटी

विदित हो कि 2 फरवरी को आशीष ने शहर में टीडीआई पुल के पास कुछ पुलिसकर्मियों और निजी वाहन चालकों की वीडियो बनाई थी। जिसमें आशीष ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। इसी बात पर वहां तैनात एसआई और आशीष में बीच सडक़ पर ही हाथापाई हो गई थी। जिसकी वीडियो भी आशीष ने बनाकर वायरल की थी। इस मामले में पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन करीब 20 दिन पहले आशीष को तत्काल प्रभाव से नौकरी से सेवामुक्त कर चुके हैं।
आशीष ने अपने लेवल पर एफआईआर निकलवाई और उसने 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गिरफ्तारी देने की सूचना अपने फेसबुक पेज पर दी थी। लेकिन पुलिस ने 10 बजे ही उसके पुलिस लाइन में क्वार्टर से उसे अर्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था। जिसको लेकर हंगामा भी हुआ था। कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद आशीष को जेल भेजा दिया था। अगले दिन उसकी जमानत याचिका खारिज हुई थी। वहीं 7 दिन बाद दोबारा याचिका लगाई तो वह मंजूर हो गई। फिलहाल आशीष जेल से बाहर है। SIT formed in case of head constable Ashish alias Singham

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *