Crime
नूंह में खाकी की किरकिरी,कई जवान घायल 50 लोगो पर मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरू, नेताओ ने मामले पर चुप्पी साधी

सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : Stones hurled at police team
गुरुग्राम जिले के साथ लगते मेवात क्षेत्र के जिला नूंह के गोकलपुर गांव में ट्रैक्टर चोरी के एक आरोपी को पकड़ना फरीदाबाद पुलिस को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस आरोपी को पकड़कर अपने साथ लेकर चलने लगी । आरोपी के शोर मचाने पर परिजनों गांव वालों ने ना केवल पुलिस टीम पर पथराव कर दिया बल्कि आरोपी को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। हमलावरों ने पुलिस कर्मचारियों से केस कागजात की फाईल, मोबाइल फोन, आई कार्ड और यहां तक की राइफल भी लूट ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चोरी के आरोप में फरीदाबाद पुलिस ने गत दिनों एक आरोपी को पकड़ा था। पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर फरीदाबाद पुलिस की सीआइए टीम एसआई जमालुदीन के नेतृत्व में नूंह जिले के पुन्हाना थाने के गोकलपुर गांव पहुंची. पुलिस ने आरोपी अजहरुद्दीन पुत्र सफी को गांव के ही एक डॉक्टर की दुकान से काबू जाने लगी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर आरोपी के परिजनों व आस पास के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हुड़दंग मचा दिया। जिससे आसपास के घरों से काफी लोगो ने इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर हल्ला बोल दिया । पुन्हाना थाने में 16 नामजद सहित 40 -50 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता देगी ऊंचा गांव सीआईए फरीदाबाद की टीम नूंह के गोकलपुर गांव में चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदने के आरोपी अजरुदीन को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस की टीम ने जैसे ही आरोपी अजरुदीन को पकड़ा तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान 5-6 पुलिस के जवानों को गंभीर चोटें आई हैं तथा एक सरकारी गाड़ी भी इस पथराव के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। असला भी लोगों ने लूट लिया। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल व तकरीबन 8 हजार रुपए भी छीन लिए। ग्रामीणों ने सीआईए फरीदाबाद की टीम को करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था, इसकी सूचना नूंह पुलिस को लगने पर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। तब कहीं जाकर ऊंचा गांव सीआईए फरीदाबाद की टीम को छुड़ाया जा सका । इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पुन्हाना ले जाया गया।
डीएसपी ममता खरब ने नूंह में पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ऊंचा गांव सीआईए फरीदाबाद की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के आरोपी तालीम को गिरफ्तार किया था. तालीम ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली को गोकलपुर के अजरुदीन को 1 लाख 40 हजार में बेचा था. पुलिस अजहरुद्दीन को इसी मामले में गिरफ्तार करने के लिए आई थी । उन्होंने बताया कि पथराव में करीब 6 पुलिस के जवानों को चोट आई हैं।
also read:
उमेश पाल हत्याकाण्ड के एक शूटर की प्रेमिका गिरफ्तार,जानिए कहां से और कैसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
भाजपा नेता के शेलर से 24 लोग गिरफ्तार,जानिए कहां का और क्या है मामला
उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने लाठी-डंडे, देसी कट्टे लहराते हुए पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान पुलिस कर्मचारी लहूलुहान हो गए. ग्रामीणों ने अजहरुद्दीन के मकान में पुलिस पार्टी को बंधक भी बना लिया था. काफी मशक्कत के बाद बंधक पुलिसकर्मियों को छोड़ा गया था. पुलिस ने इस मामले में सफी, वसीम, याकूब, अतिया, अजहरुद्दीन, नसरुद्दीन इत्यादि 16 नामजद लोगों के अलावा करीब 50 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एसीपी सुरेंद्र सोरान पूरे दलबल के साथ पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना । फिलहाल पुन्हाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही जब इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो वे मीडिया के सामने आने से बचते रहे। Stones hurled at police team