Hisar
हरियाणा:बस में चढ़ते वक्त गिरी छात्रा ऊपर से टायर गुजरने से हुई मौत, जानिए पूरा मामला

सत्यखबर, हिसार। Student dies after being hit by bus tyre
हरियाणा के हिसार के बरवाला में रोडवेज की बस के नीचे आने से 19 वर्षीय छात्रा की मौके पर मौत हो गई। छात्री की मौत पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और उन्होंने बस को घेर लिया। हालांकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
also read:
हरियाणा के इन गांव में गर्मी में गहरा सकता है जल संकट
दिल्ली और पंजाब के बाद 2024 में हरियाणा की जनता भी चलाएगी झाड़ू: डॉ. सुशील गुप्ता
पिछला टायर ऊपर से गुजरा
मिली जानकारी के अनुसार बरवाला के वार्ड 19 में रहने वाली मनीषा हिसार में कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। सुबह के समय मनीषा बरवाला ने पुराने बस स्टैंड पर हिसार जाने के लिए रोडवेज बस पर चढ़ने का प्रयास किया तो अचानक गिर गई और रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। जिससे उसकी जान चली गई।
फतेहाबाद डिपो की बस
इस हादसे के बाद बस के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बस को घेर लिया। बस फतेहाबाद डिपो की बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। Student dies after being hit by bus tyre