Panipat
पदयात्रा का मकसद जनता से सीधा जुडऩा तथा समस्या को जानना : विजय जैन

सत्य खबर, पानीपत । The purpose of the padyatra is to connect directly with the public: Vijay Jain
पानीपत ग्रामीण हलके के नेता एवं पार्षद विजय जैन के नेतृत्व में जनसंपर्क पदयात्रा ऐतिहासिक श्री देवी मंदिर से पंडितों ने मंत्र उच्चारण से शुरू हुई। वहीं विजय जैन ने मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना करके यात्रा का पहला चरण शुरू किया। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस ने भाग लिया। कार्यकर्ता अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़े और फि र देशराज कालोनी में लोगों ने फू ल मालाओं एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा करके पदयात्रा व विजय जैन का स्वागत किया।


The purpose of the padyatra is to connect directly with the public: Vijay Jain
जगह-जगह लोगों द्वारा चाय व जलपान का आयोजन किया गया था। स्वागत से उत्साहित विजय जैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो मान-सम्मान आप लोगों ने उसे दिया है उसका वह जीवन भर आभारी रहूेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पदयात्रा का मकसद हल्के की जनता से सीधा जुडऩा है। इस दौरान वह लोगों से न केवल आमने-सामने बातचीत करेंगे बल्कि उनकी समस्याओं को भी जाना जाएगा तथा समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।

The purpose of the padyatra is to connect directly with the public: Vijay Jain
ALSO READ:
बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें : अनुराग ढांडा
दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म को पीएम मोदी ने किया जनता को समर्पित, कही यह बड़ी बात
पदयात्रा में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पदयात्रा मेंं अशोक गुप्ता, राजेंद्र सैनी, डा. सिताब सैनी, आशु सैनी, राजकुमार बारबर, जगदीश डोलिया, मनोज जैन, मनोज गर्ग ,सोनू , अशोक कंसल ,गिरधारी लाल गुप्ता, जयदेव गर्ग ,सुभाष गोयल, धर्मवीर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा ,लक्ष्मण राणा, प्रदीप राणा, जसवीर राणा ,राजेश ठेकेदार, वजीर सिंह ,बारू ,रमेश चौधरी, रमेश मौर्य ,मनोज ,पूनम ,अशोक मेहता, बलदेव अरोड़ा हनुमान, जयप्रकाश त्यागी, रमेश डांगी, शिवकुमार शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रमेश चौधरी, जयपाल प्रजापत, पप्पू जायसवाल ,रमेश कश्यप, रमेश गोदारा, प्रवीण जोगी ,विपिन कश्यप व रविंद्र जैन मौजूद रहे। The purpose of the padyatra is to connect directly with the public: Vijay Jain