Entertainment
जानिए उस अभिनेत्री के बारे में जिसके नाम पर साउथ में है तीन मंदिर

सत्य खबर, मुंबई । There are three temples in the south named after Namita Vankawala.
साउथ फिल्मों का बोलबाला इन दिनों दुनियाभर में है. सोमवार को एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और जूनियर एनटीआर-राम चरण स्टारर फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया. साउथ में फिल्मी कलाकारों को उनके फैंस भगवान की तरह पूजते हैं, हो भी क्यों ना आखिर उनकी फिल्में आज दुनिया में धूम मचा रही हैं. हालांकि फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स को सिर्फ पूजते नहीं हैं, बल्कि उनके नाम का मंदिर भी बनाते हैं. आज हम आपको गुजरात की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका साउथ में एक-दो नहीं बल्कि तीन मंदिर है.

साउथ में नमिता के तीन मंदिर
गुजरात के सूरत में 10 मई, 1981 को जन्मी एक्ट्रेस नमिता वांकावाला उर्फ भैरवी अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. नमिता वांकावाला आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, उनकी एक्टिंग के दीवाने दुनिया के कोने-कोने में है. नमिता वांकावाला की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साउथ में उनके नाम से तीन मंदिर बनवाए गए हैं, जहां एक्ट्रेस की मूर्ति स्थापित की गई है. नमिता ने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उनके करियर की पहली फिल्म ‘सोन्थम’ थी.

There are three temples in the south named after Namita Vankawala.
‘कटप्पा’ के साथ किया रोमांस
गुजरात से ताल्लुक रखने के बावजूद नमिता साउथ में धमाल मचा रही हैं. वो साउथ इंडस्ट्री की इकलौती एक्ट्रेस हैं, जिनको देवी की तरह पूजा जाता है. एक्ट्रेस का पहला मंदिर तमिलानड़ू के तिरुवनलवेली में हैं, जहां के फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं. ‘बाहुबली’ के ‘कटप्पा’ तो आपको याद ही होंगे. कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज के साथ नमिता ने एक फिल्मी की थी, जिसमें उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे. उन दिनों सत्यराज, नमिता से उम्र में दोगुने थे, फिर भी एक्ट्रेस उन पर भारी पड़ी थीं.
also read:
दिल्ली में विधायकों का वेतन बढ़ा,जानिए कितना
मौसम अपडेट : इन राज्यों में हो सकती है बारिश,जानिए अपने राज्य का हाल
फैन ने की थी किडनैप करने की कोशिश
सत्यराज के अलावा नमिता ने साउथ के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से सबका स्टारडम फीका कर दिया. नमिता, बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि नमिता के फैन उनके लिए इस कदर पागल हैं कि एक बार उन्हें किडनैप करने की भी कोशिश की गई थी. जी हां नमिता का एक फैन उन्हें किडनैक करना चाहता था, लेकिन वो इस कोशिश में नाकामयाब रहा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कारण पूछने पर शख्स ने बताया कि वो मनिता का दीवाना है और उन्हें अपने साथ ले जाना चाहता था. फैंस कि इस दीवानगी को देखते हुए नमिता ने उसे पुलिस से रिहा करा दिया. There are three temples in the south named after Namita Vankawala.