Connect with us

Sonipat

बीजेपी के इस सांसद से टोल कर्मियों ने किया दुर्व्यवहार, जानिए कहां और क्यों

Published

on

This BJP MP was abused by toll workers

सत्य खबर, सोनीपत। This BJP MP was abused by toll workers

सोनीपत में जीटी रोड स्थित भिगान टोल प्लाजा पर बीती रात जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेकर लौट रहे कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी की गाड़ी को टोल कर्मियों ने रोक लिया। उनके स्टाफ ने गाड़ी को निकालने की कोशिश की तो टोल प्लाजा का बूम गाड़ी पर गिर गया। टोल कर्मियों ने सांसद के निजी सचिव के साथ धक्का मुक्की की।

सांसद की गाड़ी को रोकने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद टोल पर फंसी सांसद की गाड़ी को वहां से निकाला गया। मुरथल पुलिस ने टोल मैनेजर दीदार सिंह समेत 3 कर्मियों पर धारा 186,341,353,34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान दूसरे वाहन भी टोल प्लाजा की लेन में फंसे रहे। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के निजी सचिव रविकांत ने मुरथल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सांसद नायब सैनी शुक्रवार को लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेकर रात को दिल्ली से कुरुक्षेत्र लौट रहे थे। उनके साथ निजी सचिव व अन्य स्टाफ भी था। सांसद जब जीटी रोड पर मुरथल से पानीपत की तरफ बने भिगान टोल प्लाजा पर पहुंचे तो टोल कर्मियों ने बिना टोल टैक्स दिए उनकी गाड़ी को वहां से निकलने से रोक दिया। इस बीच निजी सचिव ने गाड़ी को टोल प्लाजा से से निकालने का प्रयास किया तो उनकी गाड़ी पर टोल का बूम गिरा दिया गया। सांसद के निजी सचिव टोल कर्मियों को समझाने गए तो उसके साथ कर्मियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। गाड़ी को आगे नहीं ले जाने दिया गया। सांसद स्टाफ और टोल कर्मियों के बीच यहां खूब विवाद हुआ। टोल की इस लेन में दूसरी गाड़ियां भी फंस कर रह गई।

also read:

किसानों के लिए पीएम मोदी ने इस काम को बताया वरदान

रूसी सेना में भर्ती का नया पैंतरा जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मैंनेजर दीदार व अन्य पर केस दर्ज

सांसद के निजी सचिव ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो मुरथल थाना के एएसआई पवन कुमार मौके पर पहुंचे। वहां पर रविकांत ने टोल प्लाजा के मैनेजर व अन्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने वहां से सांसद की गाड़ी को निकाला। पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह, दो अन्य कर्मियों कृष्ण निवासी समालखा व प्रवीण निवासी अमेठी, यूपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस बोली- स्टाफ की काफी शिकायतें हैं

एएसआई पवन ने बताया कि सूचना मिली थी कि भिगान टोल प्लाजा पर सांसद की गाड़ी की रोक लिया गया है। वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सांसद की गाड़ी को रोक कर उनके स्टाफ के साथ बदतमीजी की गई है। पुलिस के पास पहले भी शिकायतें आती रही हैं कि टोल प्लाजा पर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। एएसआई का कहना हे कि टोल कर्मियों को कई समझाया जा चुका है, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। This BJP MP was abused by toll workers

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *