Connect with us

Delhi

इस यूट्यूबर को करना पड़ा थाने में सरेंडर, जानिए क्यों

Published

on

This YouTuber had to surrender in the police station

सत्य खबर, बेतिया। This YouTuber had to surrender in the police station

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मनीष कश्यप ने उस समय पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जब बिहार पुलिस उसके घर की कुर्की कर रही थी. यह जानकारी बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी. एफआईआर दर्ज होने के बाद ‘सच तक न्यूज’ के संचालक मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

लेकिन जब वहां से भी कोई राहत नहीं मिली तो वह भागे फिर रहे थे. इधर, कई दिनों से यूट्यूबर मनीष कश्यप की तलाश कर रही बिहार पुलिस की ईओडब्ल्यू की टीम आज सुबह उनके घर कुर्की करने पहुंच गई. इसी बीच बचने का कोई अन्य उपाय न देखकर उन्होंने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया.पुलिस के मुताबिक यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

also read:

हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, जानिए अपने जिले का हाल

20 साल से घर में बंद थे m.a. B.Ed भाई-बहन पंजाब की संस्था ने किया रेस्क्यू

इनमें तमिलनाडु में कुछ हिन्दीभाषी लोगों के साथ हुई हिंसक घटनाओं का कथित तौर पर फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप अहम है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हो गएा थे. लेकिन जब पुलिस का घेरा सख्त होने लगा तो उन्होंने हाईकोर्ट में राहत की गुहार की.

इस बीच शनिवार को पुलिस टीम उनके गांव पश्चिम चंपारण के डुमरी महनावा में कुर्की करने पहुंच गई. इसकी सूचना मिलते ही वह खुद जगदीशपुर थाने पहुंचे और सरेंडर कर दिया. एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि मनीष के घर में कुर्की की कार्रवाई हो रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मनीष कश्यप के घर में मौजूद सारा सामान जब्त कर लिया है. यहां तक कि पुलिस ने खिड़की दरवाजे तक उखाड़ कर जब्त किया है. इस कार्रवाई के दौरानचंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत के अलावा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी मौजूद रहे. This YouTuber had to surrender in the police station

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *