Fatehabad
शादी से लौट रहे परिवार के साथ हुआ हादसा, 5 गंभीर जानिए कहां का है मामला

सत्यखबर, फतेहाबाद । Truck Car Accident
हरियाणा में फतेहाबाद के गांव धांगड़ के पास बीती रात बारात से वापस लौट रही कार ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार रेफर किया गया है। मृतक के शव को फतेहाबाद के नागरिक हॉस्पिटल के शव गृह में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, हिसार के आदमपुर क्षेत्र के गांव खारा बरवाला निवासी 21 वर्षीय भार्गव, महलसरा निवासी 22 वर्षीय पवन और महराना निवासी 30 वर्षीय अंशुल, 22 वर्षीय सुरेंद्र, 23 वर्षीय शुभम, 25 वर्षीय साहिल कार में सवार होकर फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव लालवास में शादी में आए थे।

also read:
कंगना रनौत के एक ट्वीट ने मचाई खलबली, जानिए क्या कह दिया एक्टर्स ने
हरियाणा: सिक्योरिटी गार्ड ने किया सुसाइड लिखा 12 पन्नों का सुसाइड नोट, जानिए वजह
एक की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
देर रात वे वापस लौटते समय गांव धांगड़ के हनुमान मंदिर के पास कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। सूचना पाकर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी 6 घायलों को फतेहाबाद नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां महलसरा निवासी पवन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 5 घायलों को हिसार रेफर कर दिया गया। Truck Car Accident