Crime
पानीपत: सूटकेस में मिला अज्ञात महिला का शव,पुलिस टीमें जांच में जुटी

सत्य खबर, पानीपत । woman’s body found in suitcase
पानीपत में रोहतक-जयपुर हाईवे पर सिवाह के पास उस वक्त सनसनी फैल गई। जब हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज पर किनारे लगी ग्रिल के साथ एक सूटकेस पड़ा मिला। राहगीरों ने उसे खोलकर देखा तो उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई। सूटकेस में सामान नहीं बल्कि एक महिला की डेड बॉडी थी।

महिला के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगी थी। जिसकी सूचना तत्काल प्रभाव से राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस तीनों सीआईए समेत तमाम पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा। जहां पहुंचने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को भी सूचित किया। सभी टीमों ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाकर मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि हाईवे पर ग्रिल के बीच में कपड़े का सूटकेस पड़ा हुआ था। महिला के दोनों हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। महिला के बाल सफेद हैं। जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। वहीं जैसे-जैसे सूचना मिलती रही मौके पर सिवाह गांव के लोग पहुंचने लगे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। महिला की पहचान करवाने के लिए उसके मुंह पर लगी टेप को उतारा गया है। इसके बाद करीब 50 से भी अधिक लोगों से शव की पहचान करवाई गई। बावजूद इसके करीब दो घंटे तक भी मृतक महिला की कोई पहचान नहीं पाई। इसके बाद मौके पर एम्बुलेंस को बुलाया गया। जिसमें शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम में महिला के मौत के सही कारणों एवं हत्या करने के तरीकों का खुलासा हो सके।
also read:
हरियाणा: देह व्यापार में फंसी 5 लड़कियों को बचाया गया, जानिए कैसे?
यूपी में इस बुजुर्ग ने एक करोड़ की जायदाद कर दी राज्यपाल के नाम, जानिए क्यों
एएसपी मौके पर पहुंचे
मौके पर सूचना मिलने के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। एएसपी मयंक मिश्रा भी मौके पहुंचे। पुलिस द्वारा सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने हर एंगल से मौके पर जांच की। पहचान न होने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं पुलिस ने आस-पास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर शव की शिनाख्त करने को कहा है।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए शशांक कुमार सावन ने पांच टीमें गठित की हैं। ये टीम एएसपी मयंक मिश्रा के नेतृत्व में काम करेंगी। टीमों में सीआईए 1, सीआईए 2 व सीआईए 3 के साथ-साथ सेक्टर 29 थाना पुलिस और साइबर टीम भी शामिल हैं। सभी टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं अज्ञात महिला का शव सूटकेश में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। woman’s body found in suitcase