ताजा समाचार

Kanpur Lok Sabha seat: Mayawati ने कांपुर में भाजपा पर किया हमला, कहा; इस बार अगर EVM में कोई खराबी नहीं होती तो…

BSP प्रमुख Mayawati कानपुर के रमईपुर के मगरासा गांव पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. Mayawati ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार अगर EVM में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो निश्चित तौर पर नतीजे अच्छे होंगे. वह कानपुर प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया और अकबरपुर प्रत्याशी राजेश द्विवेदी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रही थीं।

आपके पैसों से आपको नमक खिला रही है BJP: Mayawati

रमईपुर मैदान में BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष Mayawati ने BJP और Congress समेत भारतीय गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने BJP पर नमक खाकर वोट देने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह मुफ्त राशन लोगों का अधिकार है, उन्हें अपने पैसे से खाना खिलाकर अपने पक्ष में वोट लेने का प्रलोभन दिया जा रहा है. इसलिए जब आप 13 तारीख को वोट देने जाएं तो सावधान रहें और BSP को वोट दें.

चौथे चरण के मतदान से तीन दिन पहले अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की Mayawati ने कहा कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले लड़ रही है. BSP ने सर्व समाज को टिकट देकर समाज को भागीदारी और सम्मान दिया है। BJP के अच्छे दिन के वादे धरे के धरे रह गए। अन्य पार्टियां आरक्षण खत्म करने की दिशा में काम कर रही हैं. उनकी नीतियों से गरीब और समाज के अन्य वर्ग परेशान हैं. गलत आर्थिक नीतियों से व्यापारी वर्ग भी परेशान है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिम समाज का शोषण किया जा रहा है.

हमारी पार्टी मुस्लिम संतों और ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए काम करेगी. जब से BSP पार्टी का गठन हुआ है तब से यह पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से चल रही है। जबकि अडानी और अंबानी जैसी पार्टियाँ चंदे से चुनाव लड़ती हैं। हमारी पार्टी आम कार्यकर्ताओं को राज्यसभा और विधान परिषद में भेजती है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कन्नौज के नौशाद अली का भी जिक्र किया.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

उन्होंने यह भी कहा कि BJP और अन्य पार्टियां बड़े उद्योगपतियों से पैसा लेती हैं और उन्हें राज्यसभा और विधान परिषद में भेजती हैं. उन्होंने आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि Congress शुरू से ही आरक्षण का विरोध करती रही है. बाबा भीमराव अंबेडकर जब कानून मंत्री थे तो उन्होंने आरक्षण के लिए बैठक बुलाई थी. जिसका पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विरोध किया था. अब BJP भी उसी राह पर आगे बढ़ रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि Congress के लोग किस मुंह से कहते हैं कि वे आरक्षण के पक्षधर हैं, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का समर्थक बनना सिर्फ वोट की राजनीति है. BJP ने कभी भी संविधान के अनुरूप आरक्षण देने का काम नहीं किया। BJP के सत्ता में होने के बावजूद ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा परेशान किया जा रहा है, जिससे यह समाज दुखी है। उत्पीड़न के सबसे ज्यादा मामले कानपुर में ही सामने आए हैं. BJP पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए साम दाम दंड भेद अपनाती हैं।

EVM और एग्जिट पोल पर खुलकर बोलीं Mayawati

चुनावी मंच से Mayawati ने कहा कि अगर EVM में गड़बड़ी नहीं होती तो चुनाव नतीजे कुछ और होते. उन्होंने जनता से एग्जिट पोल से सावधान रहने और उनके बहकावे में न आने को कहा। उन्होंने कहा कि BSP सबके हित में सरकार चलाएगी। दलित और आदिवासी पिछड़े वर्ग की सुरक्षा और उत्थान के लिए काम करेंगे.

BJP-Congress पर जताया गुस्सा

Mayawati ने BJP और Congress पर जमकर हमला बोला. Mayawati ने कहा कि ये दोनों पार्टियां पूंजीपतियों के चंदे से चलने वाली सरकारें हैं. जबकि BSP ऐसा नहीं करती. Mayawati ने कहा कि जो थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा हुआ है वह BSP कार्यकर्ताओं के सहयोग और जन्मदिन के मौके पर है. वह पैसा पार्टी में खर्च होता है. जबकि BJP और Congress पूंजीपतियों से पैसा लेकर चुनाव लड़ती है।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

BJP की हालत भी Congress जैसी:Mayawati

Mayawati ने कहा कि पहले जब Congress सत्ता में थी, तब भी उसने ED समेत सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया था. उन्होंने आगे कहा कि अब BJP का भी यही हाल है. BJP ED का दुरुपयोग कर दबाव बना रही है. Mayawati ने कहा कि BSP ने टिकट वितरण में भी सर्व समाज की उचित भागीदारी सुनिश्चित की है.

Back to top button