मनोरंजन

Kapil Sharma Weight Loss: कपिल शर्मा अब एक्शन मोड में! 2 घंटे की एक्सरसाइज़ और किकबॉक्सिंग से बदला लुक

Kapil Sharma Weight Loss: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका नया लुक देखकर फैंस हैरान रह गए। कपिल ने ग्रे कलर का आउटफिट पहना था, साथ में ब्लैक चश्मा और सफेद जैकेट भी थी। उनका वजन काफी कम हो गया है और वह अब पहले से काफी फिट नजर आ रहे हैं।

कपिल शर्मा की फिटनेस जर्नी

कपिल शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं। वह अब एक डिसिप्लिन लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं। उनकी इस फिटनेस जर्नी में उनके ट्रेनर योगेश भाटिया ने काफी मदद की है। कपिल ना केवल डाइट को फॉलो करते हैं बल्कि वर्कआउट में भी किसी तरह की ढील नहीं देते।

 

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने 'शुभम' फिल्म से नहीं बल्कि राज के साथ भी एक नई शुरुआत की
Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने ‘शुभम’ फिल्म से नहीं बल्कि राज के साथ भी एक नई शुरुआत की
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हर दिन 2 घंटे करते हैं वर्कआउट

कपिल शर्मा की डाइट की बात करें तो वह हाई न्यूट्रिशन मील्स लेते हैं, जिसमें प्रोटीन, हरी सब्जियां और फल शामिल हैं। उनके ट्रेनर ने उनकी बॉडी की ज़रूरतों के हिसाब से पूरी डाइट प्लान की है। कपिल रोज़ करीब 2 घंटे का इंटेंस वर्कआउट करते हैं, जिसमें वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, फंक्शनल एक्सरसाइज़ और किकबॉक्सिंग शामिल हैं। इसके साथ ही वह स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करते हैं।

Hum Tum Movie: सैफ और रानी की सुपरहिट जोड़ी की वापसी, 16 मई को फिर गूंजेगा 'हम तुम' का रोमांस!
Hum Tum Movie: सैफ और रानी की सुपरहिट जोड़ी की वापसी, 16 मई को फिर गूंजेगा ‘हम तुम’ का रोमांस!

इस फिल्म में नज़र आएंगे कपिल शर्मा

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2015 में आई किस किस को प्यार करूं का सीक्वल है। पहली फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था और कपिल इसमें कई रिलेशनशिप्स में उलझे हुए किरदार में दिखे थे। अब इसके सीक्वल का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं।

Back to top button