मनोरंजन

Kapil Sharma का शो 2 महीने के भीतर बंद, कम दर्शकों के कारण बड़ा निर्णय लिया गया!

कॉमेडियन Kapil Sharma के ‘The Great Indian Kapil Show’ की शुरुआत जिस जोश के साथ हुई थी वह अब ठंडा होता नजर आ रहा है. दरअसल, इस बार Kapil Sharma ने छोटा पर्दा छोड़कर अपनी टीम के साथ OTT का रुख किया है। Netflix के साथ डील साइन करने के बाद कॉमेडियन ने OTT पर अपना शो शुरू किया। लेकिन अब महज 2 महीने बाद खबर आ रही है कि कपिल का ‘The Great Indian Kapil Show’ बंद होने जा रहा है।

कल यानी 2 मई को Archana Puran Singh ने इस शो के बंद होने की जानकारी साझा की. अब तक इस शो के 5 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. शो की शुरुआत Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor और Riddhima Sahni के साथ हुई थी। वहीं, पिछले हफ्ते शो में Aamir Khan नजर आए थे। अब इस शो के बंद होने की खबर से दर्शक ये जानने को बेताब हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री Parineeti Chopra इन दिनों अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी का खूब आनंद ले रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति राघव चड्डा के साथ
Parineeti Chopra: राघव चड्ढा की मुस्कान और फैंस की तालियां – IPL में हुई परिणीति की मोहब्बत की गूंज वायरल

माना जा रहा है कि Kapil के शो की व्यूअरशिप दिन-ब-दिन गिरती जा रही है. शो के मेकर्स और टीम को इससे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ‘The Great Indian Kapil Show’ खराब दर्शक संख्या के कारण बंद किया जा रहा है तो यह खबर गलत है। Archana ने अपने पोस्ट में केक की तस्वीर भी शेयर की. साथ ही कैप्शन में सीजन रैप लिखा था. लेकिन पिंकविला से बातचीत के दौरान Archana ने शो के खत्म होने की सच्चाई पर बात की.

Archana ने कहा- हां, हमने The Great Indian Kapil Show का सीजन 1 खत्म कर लिया है। बुधवार को हमने सीज़न का आखिरी एपिसोड शूट किया। हमने शो के सेट पर खूब मस्ती और जश्न मनाया। इस शो का सफर बेहद अद्भुत है. ये शो लंबे समय तक चलेगा. Archana की बातों से साफ है कि शो का पहला सीजन खत्म हो चुका है, अब Kapil और उनके किशोर नए सीजन के साथ फिर से वापसी करेंगे.

Katrina Kaif: काली सूट में डैशिंग विक्की और 4 लाख के गाउन में कैटरीना, बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
Katrina Kaif: काली सूट में डैशिंग विक्की और 4 लाख के गाउन में कैटरीना, बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

Back to top button