वायरल

Kashi के संत Shri Shivshankar Chaitanya Bharti Ji Maharaj का निधन: प्रधानमंत्री Modi और मुख्यमंत्री Yogi ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया

Swami Shivshankar Chaitanya का निधन: Kashi (वाराणसी) के प्रसिद्ध संत Shri Shivshankar Chaitanya Bharti Ji Maharaj का कल यानी 7 अप्रैल को निधन हो गया। महाराज के निधन पर प्रधानमंत्री Narendra Modi और उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने दुख व्यक्त किया है. PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि ‘भगवान विश्वनाथ के परम भक्त महाप्रयाण का Kashi से दुखद समाचार मिला…’

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि मंगला आरती में Shivshankar Maharaj लगातार बाबा विश्वनाथ की सेवा में मौजूद रहते हैं. उनका निधन Kashi की संत परंपरा के लिए बड़ी क्षति है। संत Shri Bharti Ji Maharaj के शिव स्वरूप में विलीन होने पर विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति!

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

CM Yogi ने भी जताया दुख

वहीं UP के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने Shivshankar Maharaj ji के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि संत भारती जी का महान बलिदान समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

CM ने Maharaj ji को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिव्य आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें और अपने शिष्यों एवं अनुयायियों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति! श्री काशी विश्वनाथ के अनन्य भक्त के रूप में जाने जाने वाले स्वामी Shri Shivshankar Chaitanya Bharti Ji Maharaj को उनके अनुयायी बाबा विश्वनाथ का अवतार मानते हैं।

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

Back to top button