Katrina Kaif: काली सूट में डैशिंग विक्की और 4 लाख के गाउन में कैटरीना, बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल माने जाने वाले Katrina Kaif और विक्की कौशल जब भी साथ नजर आते हैं तो फैंस की नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं। हाल ही में यह स्टार कपल अपनी खास दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में साथ पहुंचे। कैटरीना ने इस फंक्शन में विक्की के साथ खूब एंजॉय किया और उनकी खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस शादी में कैटरीना जहां एक बेहद खूबसूरत पाउडर पिंक गाउन में नजर आईं वहीं विक्की कौशल ने ब्लैक सूट पहनकर हमेशा की तरह डैशिंग लुक में एंट्री ली।
Katrina Kaif के गाउन ने बटोरी सुर्खियां
शादी में पहुंची Katrina Kaif के गाउन की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। कैटरीना के इस ऑफ-शोल्डर गाउन में बड़े-बड़े फ्लोरल डिजाइन थे जो इस ड्रेस की खूबसूरती को और निखार रहे थे। यह गाउन लग्जरी सिल्क से बना था और इसमें फ्लोइंग सिलुएट और प्लीट इफेक्ट था जिससे उनकी बॉडी का शेप और भी ग्रेसफुल लग रहा था। इसके साथ ही इस ड्रेस की फ्लेयर और लंबी हेमलाइन इसे एक ड्रीम लुक दे रही थी। लोगों को ये लुक एक राजकुमारी जैसा लगा और हर कोई इस गाउन की तारीफ करता नहीं थक रहा।
View this post on Instagram
सिंपल मेकअप में छाई कैटरीना
Katrina Kaif ने अपने इस लुक को बहुत ही सिंपल और एलिगेंट तरीके से कंप्लीट किया। उन्होंने डायमंड इयररिंग्स और एक ब्रेसलेट पहन रखा था और मेकअप को मिनिमल रखा। उनका मेकअप बहुत ही सॉफ्ट और ड्यूई था जिसमें न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक को और निखार दिया। उन्होंने बालों को खुला रखा जिससे उनका लुक और भी नेचुरल लगा। इस पूरे गेटअप में कैटरीना बहुत ही खूबसूरत और ग्रेसफुल लग रही थीं और सभी की निगाहें उन पर ही टिकी रहीं।
चार लाख का था कैटरीना का गाउन और मेहंदी बनी चर्चा का विषय
अब बात करें इस गाउन की कीमत की तो यह किसी को भी चौंका सकती है। कैटरीना ने इस खास मौके के लिए डिजाइनर लेबल Iris Serban का गाउन पहना था जिसकी कीमत 4,882 डॉलर यानी करीब 4.07 लाख रुपये है। जी हां, अपनी बीएफएफ की शादी में कैटरीना ने चार लाख का गाउन पहना था जो उन पर एकदम परियों जैसी लग रही थी। वहीं शादी में उनके गाउन के साथ-साथ उनकी मेहंदी भी खूब चर्चा में रही। उन्होंने हथेलियों की बजाय बाजुओं पर मेहंदी लगाई थी जिसमें उन्होंने अपने पति विक्की कौशल के नाम के पहले अक्षर VK और एक दिल का डिजाइन बनवाया था। मेहंदी का ये सिंपल लेकिन खास डिज़ाइन फैंस को खूब पसंद आया और इसे खूब सराहा जा रहा है।