Kharge ने कहा – केवल BJP उम्मीदवार ही कह रहे हैं कि संविधान बदलेगा, पार्टी उनके खिलाफ क्यों कदम नहीं उठाती?
Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने कहा कि लोकसभा चुनाव में RSS से लेकर BJP के उम्मीदवार लगातार कह रहे हैं कि अगर उन्हें दो-तिहाई बहुमत मिला तो वे देश का संविधान बदल देंगे. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi अपनी पार्टी के ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते.
केरल में Kharge ने कहा कि मैं सामाजिक न्याय की इस भूमि से PM Modi को चुनौती देता हूं कि इन लोगों को BJP से बाहर निकालें. उन्होंने कहा कि उन्हें BJP के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की इजाजत क्यों दी जा रही है, क्या ये Modi की गारंटी है? उन्होंने कहा कि Congress एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जो धर्मनिरपेक्षता, मौलिक अधिकारों और लोकतंत्र में विश्वास करती है।
Kharge ने कहा, पिछले 10 साल में PM Modi ने सिर्फ अपने दो-तीन करीबी दोस्तों के लिए ही काम किया है. हवाई अड्डों, बंदरगाहों, कोयला खदानों, बिजली संयंत्रों और सार्वजनिक उपक्रमों सहित देश के सभी राष्ट्रीय संसाधनों को इन अमीर पूंजीपतियों को कौड़ियों के भाव बेच दिया गया है।
प्रधानमंत्री के शीर्ष 22 अमीर दोस्तों के पास 70 करोड़ भारतीयों के बराबर संपत्ति है। Modi सरकार के पहले नौ वर्षों में एक लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या की। प्रतिदिन औसतन 30 किसानों ने आत्महत्या की। आज़ाद भारत में पहली बार किसानों पर कर लगाया गया।
केवल भारत गठबंधन ही तेज और समावेशी विकास हासिल कर सकता है।’
Congress महासचिव जयराम रमेश ने आर्थिक असमानता को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि केवल भारत गठबंधन सरकार ही देश का तेज, समावेशी और टिकाऊ विकास हासिल कर सकती है। साथ ही आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में ज्यादातर सार्वजनिक संपत्ति और संसाधन एक या दो कंपनियों को बेच दिए गए हैं. जयराम ने लिखा, प्रधानमंत्री आपको कभी नहीं बताएंगे कि 2012 से 2021 तक देश में बनी 40 फीसदी से ज्यादा संपत्ति सिर्फ एक फीसदी आबादी के पास गई है.