मनोरंजन

Bhojpuri Song : नीलम गिरी के साथ बेडरूम में रोमांस करने लगे खेसारी तो हसीना हुई मदहोश, नए गाने ने उड़ाया गर्दा

भोजपुरी के हरफनमौला सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव और अपनी खूबसूरत अदाओं से घायल करने वाली नीलम गिरी।

Bhojpuri Song : भोजपुरी के हरफनमौला सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव और अपनी खूबसूरत अदाओं से घायल करने वाली नीलम गिरी। यह बेहतरीन जोड़ी भोजपुरी के दीवानों का दिल लूटने के लिए साथ आई है। इनका नया भोजपुरी गाना ‘दरदे में गरदे’ शनिवार, 4 जनवरी को रिलीज हो गया है। साल 2025 के इस नए धमाकेदार गाने में दोनों के बीच बेडरूम रोमांस है, तीखी नोक-झोंक है और प्‍यार की तकरार है।

सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव ने इस गाने को करिश्‍मा कक्‍कर के साथ मिलकर गया है। दिलचस्‍प बात ये है कि शनिवार को रिलीज होने के 5 घंटे के भीतर ही इस गाने को यूट्यूब पर 388k यानी 3.88 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। यह गाना ‘ग्‍लोबल म्‍यूजिक जंक्‍शन- भोजपुरी’ के चैनल पर रिलीज किया गया है।

Tamannaah Bhatia का नया डांस ट्रैक 'नशा' देगा आपको पहली बीट में झटका!
Tamannaah Bhatia का नया डांस ट्रैक ‘नशा’ देगा आपको पहली बीट में झटका!

‘दरदे मे गरदे’ मियां-बीवी के बीच मीठी तकरार का गीता है। खेसारी और नीलम की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त लग रही है। वीडियो सॉन्‍ग की शुरुआत बेडरूम में अंगड़ाई लेती और पेट दर्द से परेशान नीलम गिरी से होती है। वहीं पास में बिस्‍तर पर खेसारी भी लेटे हैं।

Piku Re Release Date: Piku की 10वीं सालगिरह पर फिर से बड़े पर्दे पर, इरफान की यादें गूंज उठेंगी
Piku Re Release Date: Piku की 10वीं सालगिरह पर फिर से बड़े पर्दे पर, इरफान की यादें गूंज उठेंगी

नीलम झल्‍लाई हुई हैं और खेसारी को कोस रही हैं। वह कभी हाथ से तो कभी तकिए से उन्‍हें मार रही हैं। खेसारी उनसे पूछते हैं कि वह ऐसा क्‍यों कर रही हैं, इस पर नीलम कहती हैं कि उन्‍हें दर्द हो रहा है और खेसारी बिना यह समझे दर्द में ही गर्दा उड़ा रहे हैं।

Back to top button