मनोरंजन

Bhojpuri Song : नीलम गिरी के साथ बेडरूम में रोमांस करने लगे खेसारी तो हसीना हुई मदहोश, नए गाने ने उड़ाया गर्दा

भोजपुरी के हरफनमौला सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव और अपनी खूबसूरत अदाओं से घायल करने वाली नीलम गिरी।

Bhojpuri Song : भोजपुरी के हरफनमौला सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव और अपनी खूबसूरत अदाओं से घायल करने वाली नीलम गिरी। यह बेहतरीन जोड़ी भोजपुरी के दीवानों का दिल लूटने के लिए साथ आई है। इनका नया भोजपुरी गाना ‘दरदे में गरदे’ शनिवार, 4 जनवरी को रिलीज हो गया है। साल 2025 के इस नए धमाकेदार गाने में दोनों के बीच बेडरूम रोमांस है, तीखी नोक-झोंक है और प्‍यार की तकरार है।

सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव ने इस गाने को करिश्‍मा कक्‍कर के साथ मिलकर गया है। दिलचस्‍प बात ये है कि शनिवार को रिलीज होने के 5 घंटे के भीतर ही इस गाने को यूट्यूब पर 388k यानी 3.88 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। यह गाना ‘ग्‍लोबल म्‍यूजिक जंक्‍शन- भोजपुरी’ के चैनल पर रिलीज किया गया है।

CID 2 में वापस लौटा ACP प्रद्युमन! ACP आयुष्मान की विदाई और प्रद्युमन की धमाकेदार वापसी!
CID 2 में वापस लौटा ACP प्रद्युमन! ACP आयुष्मान की विदाई और प्रद्युमन की धमाकेदार वापसी!

‘दरदे मे गरदे’ मियां-बीवी के बीच मीठी तकरार का गीता है। खेसारी और नीलम की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त लग रही है। वीडियो सॉन्‍ग की शुरुआत बेडरूम में अंगड़ाई लेती और पेट दर्द से परेशान नीलम गिरी से होती है। वहीं पास में बिस्‍तर पर खेसारी भी लेटे हैं।

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना का भारतीय सेना को समर्थन! पाकिस्तान से मिली धमकी का दिया मुंहतोड़ जवाब!
Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना का भारतीय सेना को समर्थन! पाकिस्तान से मिली धमकी का दिया मुंहतोड़ जवाब!

नीलम झल्‍लाई हुई हैं और खेसारी को कोस रही हैं। वह कभी हाथ से तो कभी तकिए से उन्‍हें मार रही हैं। खेसारी उनसे पूछते हैं कि वह ऐसा क्‍यों कर रही हैं, इस पर नीलम कहती हैं कि उन्‍हें दर्द हो रहा है और खेसारी बिना यह समझे दर्द में ही गर्दा उड़ा रहे हैं।

Back to top button