वायरल

Khesari Lal Video: खेसारी लाल ने रशियन लड़कियों संग किया Dance, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

Khesari Lal Video: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम है। उनका नया गाना ‘रशियन आएगी’ इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। न्यू ईयर 2025 के मौके पर रिलीज हुआ यह गाना अब तक 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और फैंस इसे “न्यू ईयर धमाका” कह रहे हैं।

खेसारी लाल यादव के साथ गाने में प्राची सिंह और रशियन डांसर्स भी नजर आ रहे हैं, और उनके डांस मूव्स के साथ इनकी जोड़ी को भी खूब सराहा जा रहा है। गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है।

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

इसके अलावा, कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी रौनक राउत ने निभाई है। खेसारी और प्राची की जोड़ी पर फैंस का प्यार लुट रहा है, और उनका स्वैग और डांस के मूव्स दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। इस गाने की शुरुआत डिस्को थेक से होती है, जहां खेसारी लाल अपने पूरे स्वैग में एंट्री करते हैं।

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

Back to top button