Gurugram
किन्नरों ने आकाश को बनाया अंजली! अगवा कर युवती बनाकर नचाते थे किन्नर
सत्यखबर, सोहना (संजय राघव) – शिव कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने आपबीती बताते हुए किन्नरों पर आरोप लगाया कि वह बचपन से की झांकियों में पार्वती का रोल करता था। उस पर किन्नरों की निगाह पड़ी किन्नरों ने उसे अगवा कर लिया इस बात की खबर जब उसकी मां को पता चली तो […]
सत्यखबर, सोहना (संजय राघव) – शिव कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने आपबीती बताते हुए किन्नरों पर आरोप लगाया कि वह बचपन से की झांकियों में पार्वती का रोल करता था। उस पर किन्नरों की निगाह पड़ी किन्नरों ने उसे अगवा कर लिया इस बात की खबर जब उसकी मां को पता चली तो किसी तरह किन्नरों से उसे छुड़वा लिया। लेकिन उसके बाद एक बार फिर किन्नरों ने युवक को अगवा कर लिया वह अपने साथ अपने डेरे में ले गए उसके बाद किन्नरों ने उससे महिलाओं का काम करवाते जब महिलाओं की तरह से बर्ताव करने को कहते। युवक महिलाओं की तरह बात करता था व किन्नरों के कार्यक्रम में नाच-गाने करता था।
युवक ने आरोप लगाया की किन्नरों ने एक रोज उसे बेहोश करके उसके गुप्तांगों का ऑपरेशन करवा दिया उसके बाद उसे पूर्ण रूप से किन्नर बना डाला। हालांकि चिल्ला-चिल्लाकर यह कह रहा है कि वह युवक है लेकिन पुलिस अब इस मामले में जांच करने में आनाकानी कर रही है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए पीड़ित को अभी कई बार बुला चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी जांच तक नहीं पहुंचे। पुलिस कार्रवाई को लेकर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता की मां ने बताया कि वह उसका बेटा है उसका नाम आकाश है वह झांकियों में महिला का रोल करता था उस पर किन्नरों की निगाह लगी किन्नर उसे अगवा करके ले गए बड़ी मुश्किल से उसने उसे किन्नरों के चंगुल से मुक्त कराया लेकिन एक बार फिर किन्नर उसे उठा कर ले गए फिर उसके बेटे को महिला किन्नर बना दिया। पीड़िता की मां ने बताया कि उसका एक ही लड़का है वह उसके इंसाफ के लिए वह पुलिस की दर दर की ठोकरे खा रहे हैं लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिल रहा।
युवक के दोस्त टार्जन ने बताया कि वह भी झांकी निकालता है वह बचपन से उसके साथ है। वह अलग तरह का रोल करता है। लेकिन आकाश झांसी में पार्वती व सीता का रोल करता था जो उसके साथ रहता था लेकिन किन्नरों से अगवा करके ले गए वह उसके साथ यह गुनाह किया है।