राष्‍ट्रीय

Kisan Andolan: ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ा, 69 रद्द और 107 बदले मार्ग पर चलीं

Kisan Andolan: किसान आंदोलन के चलते 13वें दिन भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। सोमवार को भी रेलवे ने 69 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया. जबकि 107 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया. 12 ट्रेनों को बीच में ही रद्द कर दोबारा चलाया गया।

अंबाला मंडल रेल प्रबंधक Mandeep Singh Bhatia ने बताया कि सोमवार तक 953 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. इस दौरान 187 ट्रेनों को बीच में रद्द कर दोबारा चलाया गया है, जबकि 955 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया है। इसके चलते अब तक 2095 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा 221 मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. इस हिसाब से अब तक 2316 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

Haryana और Punjab सरकार किसानों से बात कर रही है, लेकिन अभी भी किसान अंबाला-लुधियाना रेल सेक्शन के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों के रद्द होने और बदले रूट पर चलने के कारण पार्सल पर कुछ असर पड़ा है, लेकिन इन्हें भी जल्द ही निपटाने की योजना तैयार की गई है.

फिलहाल ट्रेनों के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि चंडीगढ़-साहनेवाल रेलवे सेक्शन सिंगल है और इस पर रेलवे ट्रैक की सीमा जितनी ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button