शिवपुरी निर्माण में कच्चा आढ़ती संघ ने दिया आर्थिक सहयोग
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के जींद रोड स्थित श्री शिवपुरी में चल रहे निर्माण कार्य में कच्चा आढ़ती संघ ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है और इस सहयोग राशी से शिवपुरी में संस्कार वेदी निर्माण के लिए दी गई है। कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान विजेंद्र मलिक, उपप्रधान नरेश मंगला, सचिव अक्षय जैन व कोषाध्यक्ष अरविंद मंगला ने सहयोग राशी शिवपुरी के प्रधान जयप्रकाश गोयल, सचिव राकेश गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेश मंगला, सदस्य महाबीर तायल व मंगत गोयल को सहयोग राशी सौंपी।
सहयोग के लिए शिवपुरी के प्रधान जयप्रकाश गोयल ने कच्चा आढ़ती संघ का धन्यवाद करते हुए कहा कि सफीदों में शिवपुरी में भव्य निर्माण कार्य चल रहा है और इस पुनित कार्य में समाज का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है और अतिरिक्त सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि शिवपुरी में पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी बचा कार्य समाज के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवपुरी में विशाल शिव, गंगा व जन्म से मृत्यु तक की जीवनचर्या की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। वहीं बड़ा सत्संग हाल व कार्यालय का निर्माण भी प्रस्तावित है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस पुनित कार्य में अपना यथासहयोग प्रदान करें।