सत्य खबर,नई दिल्ली।’Lal Diary’ contains ‘black deeds of Gehlot government’: PM Modi in Sikar.
राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी की संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने ‘रेड डायरी’ का भी जिक्र किया. जिसकी चर्चा इन दिनों राजस्थान में जमकर हो रही है. पीएम मोदी ने कहा, ‘राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ लूट की दुकान चलाई है, झूठ का बाजार चलाया है. झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’. कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खोलेंगे तो चीजें अच्छे से सुलझ जाएंगी. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही उनकी बोलती बंद हो जाती है. इन लोगों के मुंह पर ताला लग सकता है. लेकिन ये लाल डायरी इस चुनाव में कांग्रेस के लिए अंक लाने वाली है. पीएम मोदी के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी.
Also Read:हरियाणा में कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए लोड बढ़वाने की योजना शुरू, किसानों को होगा फायदा
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने एक नई चाल चली है, ये चाल है नाम बदलने की. पहले के समय में जब कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो वह तुरंत एक नया बोर्ड लगा देती थी और लोगों को गुमराह करके अपना कारोबार चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी यही कर रही है. यूपीए के कुकर्म याद न रहें, इसलिए इसका नाम बदलकर I.N.D.I.A कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, ”मैंने सुना है कि पीएम ने सीकर में ‘लाल दियार’ पर भाषण दिया था. पीएम पद की गरिमा होती है. पूरे देश में आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है, क्या वे उनसे ‘डायरी’ के बारे में जानकारी नहीं जुटा सकते?…क्या वे इतने चिंतित हैं?
इसके अलावा सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान को निशाना बनाया जा रहा है कि यहां अत्याचार हो रहा है, यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है. सबसे ज्यादा छापे राजस्थान में पड़े हैं. तीन महीने में चुनाव होने हैं. वे चिंतित हैं क्योंकि वे लोगों का मूड देख सकते हैं।’ इसलिए वे चिंतित हैं. वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. ‘लाल डायरी’ उनमें से एक है।”
Also Read:ट्रेन टिकट को किसी और के नाम पर किया जा सकता है ट्रांसफर, रेलवे ने बताया तरीका