‘Lapata Ladies’ की अभिनेत्री ने Cannes में पुरस्कार जीतने के बाद नृत्य किया, लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, अब उन्होंने दिया जवाब
Cannes 2024 में भारत का अलग जलवा देखने को मिला. इस दौरान भारतीय एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. वहीं पायल कपाड़िया की फिल्म ने Cannes में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता था. भारतीय फिल्मों की भी हर जगह तारीफ हुई. पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट के कलाकार भी पुरस्कार लेने के लिए Cannes में शामिल हुए। Lapata Ladies में मंजू माई की भूमिका निभाने वाली छाया कदम ने भी फिल्म के कलाकारों में एक विशेष भूमिका निभाई। वह Cannes में भी गईं और टीम के साथ खूब जश्न मनाया और डांस करती भी नजर आईं. जब लोगों ने उन्हें उनके डांस के लिए ट्रोल किया तो छाया ने भी उन्हें जवाब दिया.
छाया ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान छाया कदम ने कहा- ‘हम अवॉर्ड के बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं, 30 साल के लंबे समय के बाद Cannes के मुख्य अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होना भी बड़ी बात है. ऐसे में क्या प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाना चाहिए? हम अपनी ख़ुशी ऐसे दिखाते हैं. कूदकर.’ इसके बाद जब छाया से पूछा गया कि सबसे पहले डांस की शुरुआत किसने की तो छाया ने जवाब दिया- मैं बहुत खुश थी. इस ख़ुशी को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं थे. मुझे यकीन नहीं है लेकिन शायद मैंने सबसे पहले नृत्य शुरू किया।
माहौल खुशनुमा था
छाया के मुताबिक, इस अवॉर्ड को जीतने पर न सिर्फ वो लोग खुशी मना रहे थे बल्कि आसपास का माहौल भी काफी खुश था. यहां तक कि जब कैमरामैन फोटो लेने लगा तो उस दौरान उसने यह भी कहा कि आप लोग जैसे नाच रहे हैं, वैसे ही नाचते रहिए. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब वह कार से उतरकर फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचीं तो मराठी गाना गुलाबी साड़ी बज रहा था.