हरियाणा

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गेस्ट टीचर्स पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. अशोक तंवर

सत्य ख़बर,चंडीगढ़ ।
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने यमुनागर में गेस्ट टीचर्स पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा सरकार के तानाशाही रवैए की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज गेस्ट टीचर्स और महिलाओं पर लाठीचार्ज करवाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया नववर्ष को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में डूबी हुई थी, वहीं हरियाणा सरकार गेस्ट टीचर्स पर लाठियां बरसा रही थी। जिसमें कई टीचर्स को गहरी चोटें भी आईं हैं, राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा शास्त्री के सिर में आठ टांके, दोनों हाथों व घुटने के पास चोट है और कमर पर लाठियां लगी हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हरियाणा सरकार ने पुलिस द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठियां बरसवाई थी। प्रदेश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी। गेस्ट टीचर्स की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्शपाल सिंह ने अस्पताल में भर्ती घायल टीचर्स से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उनके साथ कर्मबीर बुट्टर, राहुल भान, लखविंद्र सिंह और अशोक पार्चा मौजूद रहे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

also read : महिला पहलवान खिलाडियों ने भाजपा सरकार से न्याय की उम्मीद छोड़ी: डॉ. सुशील गुप्ता


वहीं, अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्शपाल सिंह ने कहा कि गेस्ट टीचर्स का यमुनानगर में शांतिपूर्वक महापड़ाव का कार्यक्रम था, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से एक स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति भी ली थी। लेकिन उनको वहां से हटाकर अनाज मंडी में ले जाया गया। जहां वह अपना धरना दे ही रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने उन पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचर्स पर लाठियां बरसाना खट्टर सरकार को महंगा पड़ेगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button