सत्यख़बर, जींद
लोक डाउन के दौरान अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रशंसा पत्र भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए इन प्रशंसा पत्रों में डीआईजी अश्विन का नाम भी शामिल है।
वर्तमान में जींद के एसपी का कार्यभार संभाल रहे डीआईजी अश्विन को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोक डाउन के दौरान उनके द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है। इस मुसीबत की घड़ी में आपके द्वारा उठाए गए हर कदम समाज हित में रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा पीठ थपथपाई जाने के बाद डीआईजी अश्विन ने इस प्रशंसा का श्रेय अपने हर कर्मचारी को दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रशंसा का पात्र मेरी टीम का हर वह कर्मचारी है जिसने दिन रात लोक डाउन के दौरान मेहनत की है।
Aluminium scrap sampling Scrap aluminium trading platform Metal waste transportation services