सत्य खबर पिहोवा (गगन सांगर) :- हरियाणा में लॉक डाउन के चलते नशा तस्कर भई अपनी जेब भरने के लिए एक्टिव हो गए हैं….ताजा मामला पिहोवा का है जहां नारकोटिक्स सैल की टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से करीब साढ़े चार किवंटल नशीला पदार्थ की खेप बरामद की है….और इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया ..
जानकारी देते हुए उपपुलिस अधीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल की तरफ से आ रहे एक ट्रक में चूरा पोस्त की भारी खेप तस्करी करके लाई जा रही है….नारकोटिक्स सैल की टीम ने कुरुक्षेत्र रोड बाईपास के ऊपर से गुजरने वाले पुल के पास ट्रक को रोक लिया….जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें से तलाशी के दौरान 199 किलोग्राम खसखस, एक किलो 500 ग्राम अफीम और 2 किवंटल 48 किलोग्राम चुरा पोस्त की बरामदगी हुई…और ट्रक चालक बलबीर उर्फ बीरा गांव नैसी और क्लीनर हरजिंद्र निवासी पीलीभीत यूपी को मौके पर ही काबू कर लिया था
https://youtu.be/dQSK0HMnims
बहराल दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस में न्यायालय में पेश किया गया…जहां से इन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है…
Aluminum scrap sorting Scrap aluminium storage solutions Scrap metal processing and recycling
московская клиника укрепления здоровья купить мед справку о состоянии здоровья мед справка без прохождения врачей