राष्‍ट्रीय

Lok Sabha Election: विद्रोहकारी ने ‘भीम’ का खेल खराब किया, अब SP पूर्व मंत्री पर लगाएगी दांव! अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई Akhilesh को

Lok Sabha Election: एक तरफ गठबंधन दल के पार्टी कार्यालय में प्रत्याशियों की परिचयात्मक बैठक हो रही थी तो दूसरी तरफ विरोध में लामबंद SP का एक खेमा हाईकमान के दरबार में हाजिरी लगा रहा था. प्रत्याशी बदलने पर भी पूरा जोर लगाया गया. अब इस खेमे को भी भरोसा है कि उम्मीदवार बदला जाएगा. शुक्रवार तक इसकी घोषणा भी हो सकती है. हालांकि, इन दावों की पुष्टि नई सूची जारी होने के बाद ही हो सकेगी। पेश है अजय सिंह की रिपोर्ट…

Sultanpur लोकसभा सीट भारत गठबंधन में SP के खाते में गई है। पिछले दिनों पार्टी की ओर से जारी तीसरी सूची में अंबेडकर नगर के भीम निषाद को उम्मीदवार घोषित किया गया था. इस घोषणा के बाद से ही जिले के नेताओं में अंदरुनी नाराजगी देखी जा रही थी. चुनावी गतिविधियां पूरी तरह से रुकी हुई थीं. इसका असर 21 मार्च को टिकट मिलने के बाद भीम निषाद के प्रथम आगमन पर भी दिखा.

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

गुरुवार को Congress पार्टी कार्यालय पर SP प्रत्याशी की परिचयात्मक बैठक बुलाई गई। इस बीच पता चला कि SP प्रमुख Akhilesh Yadav ने नाराज नेताओं को लखनऊ बुलाया है. इसलिए उन्हें बैठक में शामिल नहीं किया गया है. दोपहर बाद चर्चा शुरू हो गई कि SP प्रत्याशी बदला जाएगा। इस संबंध में जानकारी के लिए जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव से दूरभाष पर बात की गयी.

उन्होंने बताया कि वह और पूर्व विधायक अरुण वर्मा, संतोष पांडे, भगेलू राम लखनऊ में हैं। पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav से भी बात हुई है. अब पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद का नाम लगभग फाइनल हो गया है। वह गोरखपुर के रहने वाले हैं. शुक्रवार तक घोषणा होने की उम्मीद है. जिलाध्यक्ष ने भी Congress की बैठक में शामिल नहीं होने की पुष्टि की.

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में रामभुआल ने गोरखपुर सीट पर BJP के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं, पार्टी के लोगों का कहना है कि BJP द्वारा मेनका गांधी को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने से बदलाव हो रहा है. कारण, उनका कद बड़ा है, भीम निषाद फिट नहीं बैठेंगे। हालांकि, नई सूची जारी होने का इंतजार है। वहीं, Congress जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का कहना है कि SP चाहे जिसे भी चुनाव लड़े, गठबंधन धर्म का पालन करते हुए दिल से हर संभव मदद की जाएगी।

Back to top button