ताजा समाचार

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 64.58 प्रतिशत मतदान हुआ, सबसे कम मत उत्तर प्रदेश में हुए और सबसे अधिक मत इस राज्य में हुआ।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर 64.58 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान बंगाल और उत्तर प्रदेश में हिंसा और झड़प की छिटपुट घटनाएं भी हुई हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री Narendra Modi ने गांधीनगर में और गृह मंत्री Shah ने अहमदाबाद में मतदान किया.

कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग?

तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान असम में 81.71 फीसदी हुआ. वहीं, बंगाल में 76.52 फीसदी और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 फीसदी वोटिंग हुई. आपको बता दें कि पहले और दूसरे चरण में 66.14 और 66.71 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2019 के आम चुनाव में आज जिन 93 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से BJP ने 72 सीटों पर जीत हासिल की थी।

दो चरण का मतदान संपन्न

बता दें कि पहले दो चरण में 543 में से 189 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई. ऐसे में करीब आधी सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. जबकि अगले चार चरण 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस चरण में गृह मंत्री Amit Shah (गांधीनगर), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरूषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रल्हाद जोशी (धारवाड़), एसपी सिंह बघेल (आगरा), डिंपल यादव (मैनपुरी), सुप्रिया सुले (बारामती) और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (राजगढ़) ) मैदान में हैं.

कहां पड़े सबसे कम वोट?

छिटपुट घटनाओं के बीच बंगाल की चार सीटों पर कुल 76.52 फीसदी वोट पड़े. पिछले लोकसभा चुनाव में इन चारों सीटों पर कुल 81.66 फीसदी वोट पड़े थे. मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा में कांग्रेस नेता के घर पर बम से हमला किया गया. आरोप तृणमूल पर लगा है. जंगीपुर के एक बूथ पर BJP उम्मीदवार धनंजय घोष की तृणमूल कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. चुनाव आयोग के पास कुल 433 शिकायतें जमा हुई हैं. आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

उत्तर प्रदेश सबसे पीछे रहा

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर करीब 57.34 फीसदी वोटिंग हुई है. मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, भाजपा प्रत्याशी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और BSP से शिवप्रसाद यादव मैदान में हैं. बेवर के गांव तेजगंज में पोलिंग बूथ पर मारपीट और पथराव हुआ। आरोप है कि सपा कार्यकर्ता यहां पोलिंग गिराने की कोशिश कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के बेटे सुमित प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में सुमित प्रताप की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.

BJP पर बूथ लूटने का आरोप

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (पैक्सफेड) के चेयरमैन की कार पर भी हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. संभल में फर्जी वोटिंग की शिकायत पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस अधिकारियों की सपा प्रत्याशी से तीखी नोकझोंक भी हुई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मैनपुरी में “बूथ लूटने” की कोशिश कर रहे हैं और विपक्षी दलों के लोगों को पुलिस स्टेशनों में हिरासत में लिया जा रहा है।

कहां हुआ कितना मतदान 

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश परसेंटेज
असम 81.71%
पश्चिम बंगाल 76.52%
उत्तर प्रदेश 57.34%
बिहार 58.18%
गुजरात 59.51%
महाराष्ट्र 61.44%
छत्तीसगढ़ 71.06%
गोवा 75.20%
कर्नाटक 70.41%
दादरा और नगर हवेली 69.87%
दमन और दीव 69.87%
मध्य प्रदेश 66.05%

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की पांच सीटों पर 58.18 फीसदी वोटिंग हुई. गुजरात की 25 सीटों पर 59.51 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं सूरत लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार को निर्विरोध चुना गया है. महाराष्ट्र में 61.44 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 71.06 फीसदी वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ में ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई. अन्य राज्यों में गोवा में 75.20 प्रतिशत, कर्नाटक में 70.41 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 69.87 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मियों की जान चली गयी

बिहार में वोटिंग के दौरान एक होम गार्ड जवान और एक पीठासीन पदाधिकारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. इसके अलावा कर्नाटक में भी दो सरकारी कर्मचारियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. गुजरात में एक महिला चुनाव अधिकारी की मौत हो गई है.

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

जब एक बुजुर्ग महिला ने Modi को बांधी राखी

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने मंगलवार को गांधीनगर सीट के अंतर्गत रानिप के निशान स्कूल में अपना वोट डाला। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने पोलिंग बूथ के बाहर प्रधानमंत्री Modi का स्वागत किया. इस बीच समर्थकों और शुभचिंतकों की भीड़ के बीच एक बुजुर्ग महिला ने PM Modi को राखी बांधी. इस पर प्रधानमंत्री Modi ने हाथ जोड़कर उनसे आशीर्वाद मांगा. उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

PM Modi ने सुचारू और हिंसा मुक्त चुनावी प्रक्रिया संचालित करने के लिए चुनाव आयोग की सराहना की. पहले वोटिंग के दौरान हिंसा होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह दुनिया के सभी लोकतंत्रों के लिए एक उदाहरण है।’ यह एक केस स्टडी है.

Back to top button