Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम के बाद, अब Akhilesh Yadav ने पूर्वांचल पर भी अपनी नजरें बांधी हैं, कई उम्मीदवारों के टिकट खतरे में
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है. प्रत्याशी और समर्थक क्षेत्र के बजाय लखनऊ की दौड़ में व्यस्त हैं। इसका मुख्य कारण टिकटों पर मंडरा रहा खतरा है। पश्चिम UP में कई फेरबदल के बाद अब पार्टी मुखिया अखिलेश की नजरें पूर्वांचल पर हैं। ऐसे में यहां भी घोषित उम्मीदवारों के टिकटों पर तलवार लटक रही है. इसको लेकर Akhilesh ने कई जिला कमेटियों से रिपोर्ट तलब की. पार्टी इसे अपनी रणनीति का हिस्सा बता रही है.
UP में SP भारत गठबंधन के तहत 62 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत Congress 17 सीटों पर और TMC एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. इसमें से समाजवादी पार्टी अब तक 46 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 14 सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है. इन सबके बीच पहले चरण के नामांकन से ही SP में टिकट बदलने का दौर शुरू हो गया है. यह नामांकन के दूसरे चरण तक जारी रहा. करीब 9 सीटों पर टिकट बदलने को लेकर घमासान मचा हुआ है. ये सीटें ज्यादातर पश्चिमी UP की थीं. इस बीच, SP प्रमुख Akhilesh Yadav ने कई जिला कमेटियों से रिपोर्ट तलब की है. इसलिए ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का बदलना तय माना जा रहा है. खास तौर पर इस बार निशाने पर है पूर्वांचल. यहां की घोसी सीट पर टिकट बदलने की चर्चा जोरों पर है.
इन सीटों पर टिकट की जंग छिड़ गई है
बागपत, संभल, बदांयू, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, मिश्रिख में टिकटों में बदलाव हुआ। इनमें से कुछ सीटों पर तीन बार टिकट बदले गए. ऐसे में पार्टी समर्थकों में एक-दूसरे के प्रति नाराजगी देखने को मिली.
समर्थकों में गुस्सा, BJP का तंज
SP में बार-बार टिकट बदलने से मतदाता ही नहीं समर्थक भी असमंजस में हैं। नामांकन के आखिरी दिन तक वह उम्मीदवार को लेकर असमंजस में रहे. इससे प्रचार अभियान भी प्रभावित हुआ. इतना ही नहीं टिकट कटने पर कई जगहों पर समर्थकों ने खुलकर विरोध भी किया. इससे पार्टी में दरार का खतरा बढ़ता जा रहा है. पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव का मानना है कि टिकट में बदलाव एक रणनीति के तहत किया जा रहा है. वहीं, BJP और RLD नेता चंद घंटों के टिकट का हवाला देकर SP पर तंज कस रहे हैं.