हरियाणा

Lok Sabha Elections 2024: अंबाला में BJP प्रत्याशी बंटो कटारिया के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, मांग पत्र लेने के बाद नमस्ते किया

Haryana में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अंबाला से BJP उम्मीदवार बंतो कटारिया को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने कहा कि जब उनकी मांगें केंद्र सरकार के पास थीं तो Haryana सरकार ने उन्हें क्यों रोका.

शनिवार सुबह अंबाला शहर के पास स्थित नग्गल गांव में BJP प्रत्याशी को किसानों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने किसानों का मांग पत्र तो लिया लेकिन बार-बार किसानों के सामने हाथ जोड़ती नजर आईं. जहां कुछ BJP नेताओं के चेहरे पर हंसी आ गई तो वहीं सोशल मीडिया पर किसान इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते दिखे.

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

दरअसल, अंबाला लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी बंतो कटारिया घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं. इसी कार्यक्रम के तहत वह शनिवार को गांव नग्गल पहुंची थीं। यहां भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के बैनर तले किसान नेताओं ने उन्हें रोक लिया. किसान नेताओं ने BJP प्रत्याशी से तीखे सवाल पूछने शुरू कर दिए. जिसमें किसान कह रहे हैं कि जब उनकी मांगें केंद्र सरकार के पास थीं तो फिर Haryana सरकार ने उन्हें क्यों रोका?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में अभी तक कार्रवाई न होने को लेकर भी आरोप लगाए गए. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि जब अंबाला में बाढ़ आई थी तो नेता कहां गए थे. इस दौरान BJP प्रत्याशी बंतो कटारिया बार-बार किसानों से हाथ मिलाती नजर आईं. इस दौरान परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल भी किसानों को बार-बार समझाते दिखे. वह किसानों की मांगें लिखित में मांगते नजर आए.

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button