हरियाणा

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

पानीपत /सतीश शर्मा: भगवान परशुराम जन्म महोत्सव प्रदेश के भिन्न-भिन्न हिस्सों में मनाया गया तो वहीं पानीपत जिले में भी अलग-अलग गांव में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया| गांव लोहारी की भगवान परशुराम कमेटी द्वारा भी भगवानपरशुराम मंदिर में परशुराम जन्म महोत्सव का आयोजन किया गया और रात को जागरण का आयोजन करवाया गया |

Haryana: ‘डॉ. डेथ’ के बाद अब डॉ. अमित कुमार का चेहरा आया सामने विदेशों के लिए किडनी का खौफनाक कारोबार
Haryana: ‘डॉ. डेथ’ के बाद अब डॉ. अमित कुमार का चेहरा आया सामने विदेशों के लिए किडनी का खौफनाक कारोबार

जिसमें ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश गौतम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। ग्रामीणों द्वारा गांव सुताना से लेकर गांव लुहारी परशुराम मंदिर तक रोड शो निकाला का सतीश गौतम का काफिले के साथ स्वागत किया। इस दौरान सतीश गौतम ने कहा कि भगवान विष्णु का वह छठा अवतार, जिसने धरती पर अत्याचारी राजाओं का कर दिया था।

Haryana News: ब्रांच इंचार्ज केवल सिंह की टीम ने 40 करोड़ के घोटाले में रची सस्पेंस भरी गिरफ्तारी
Haryana News: ब्रांच इंचार्ज केवल सिंह की टीम ने 40 करोड़ के घोटाले में रची सस्पेंस भरी गिरफ्तारी

हमारे शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम अजर-अमर हैं और वह किसी समाज विशेष के आदर्श ना होकर बल्कि वो संपूर्ण वैदिक सनातन धर्म को मानने वालें सभी सनातनियों के आदर्श हैं. उनको अष्ट चिरंजीवियों में से एक चिरंजीवी माना गया हैं।

Back to top button