हरियाणा

गुरुग्राम में फार्मा फ्रेंचाइजी खोलने के लालच में गंवाए 54 लाख रूपए, FIR दर्ज

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के पटौदी में अडाणी हेल्थ वेंचर्स के नाम एक व्यक्ति को ठगों ने 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित को फ्रेंचाइजी खुलवाना का ऑफर दिया था। जिसके लालच में वह फंस गया। जिसकी शिकायत थाना बिलासपुर पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 46 निवासी पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को AHVL के प्रतिनिधि के रूप में शशि सिन्हा, सौम्यजीत गांगुली ने संपर्क किया। जिसने ने कंपनी की तरफ से तीन फार्मा फ्रेंचाइजी खुलवाने का ऑफर दिया, इस दौरान पहला स्टोर सेक्टर-46 हुड्डा मार्केट गुरुग्राम, दूसरा बिलासपुर चौक एनएच-8 और तीसरा हुड्डा मार्केट, सेक्टर-10 में खोलना तय हुआं था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

आरोपी शौम्यजीत गांगुली ने गुरुग्राम आकर पीडित से एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपए का डीडी और 5 लाख रुपए नगद भी लिए। पीडित के मुताबकि ठगों ने फार्मेसी शॉप के इंटीरियर कार्य के लिए मेसर्स जेपी इंटरप्राइजेज को इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में नियुक्त भी किया। जिसको लेकर डिज़ाइनर कंपनी की तरफ से इंद्राशीष दास ने दो बार दौरा किया।

सभी बैठकें, भुगतान और एग्रीमेंट बिलासपुर चौक के सदाबहार रीजेंसी/होटल में की गए। इस दौरान 10 मई 2024 तक स्टोर का कब्जा देने की डील हुई और पीडित ने काम शुरू होने का इंतजार किया | तब तक पीडित से ठग गिरोह अलग-अलग खातों में डीडी और नगद के रूप में 54 लाख रुपए ले चुके थे।

25 मई 2024 को पीड़ित ने इंद्राशीष (इंटीरियर डिज़ाइनर) को बुलाया और उन्होंने बताया कि कंपनी के सभी अधिकारियों के फोन बंद हैं। उनका कलकत्ता कार्यालय जहां से वे काम करते थे, वह भी बंद है। काम के बदले उनका भुगतान भी लंबित है। ठगी का बात चलने पर पीड़ित ने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button