ताजा समाचारहरियाणा

Maha Kumbh: हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया बड़ा तोहफा, अब महाकुंभ स्नान करने जाएंगे विद्यार्थी

Maha Kumbh 2025: हरियाणा के स्कूली छात्र भी अब प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे। कई निजी स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों को संगम पर स्नान के लिए ले जाने की योजना बनाई गई है।

Maha Kumbh 2025: हरियाणा के स्कूली छात्र भी अब प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे। कई निजी स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों को संगम पर स्नान के लिए ले जाने की योजना बनाई गई है। स्नान के लिए वे टूरिस्ट बसों की बजाय अपने स्कूल की बसों में जाएंगे।

स्कूल से घर और घर से स्कूल तक का सफर कराने वाली ये बसें अब विद्यार्थियों को कुंभ स्नान के लिए ले जाएंगी। परिवहन विभाग की विशेष सुविधा के तहत स्कूल बसों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए अस्थायी परमिट जारी किए जा रहे हैं।

महज 500 रुपये में बस को दूसरे प्रदेश में जाने का अस्थायी तौर पर परमिट मिलेगा। इसके तहत शैक्षणिक संस्थान एक सप्ताह तक का टूर विद्यार्थियों को करा सकते हैं।

स्कूलों द्वारा प्लान किए जा रहे शैक्षणिक टूर

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

ऐसे में शिक्षण संस्थानों की ओर से भी परिवहन विभाग की सुविधा का लाभ उठाते हुए शैक्षणिक टूर प्लान किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग के पास रोजाना 10 से ज्यादा स्कूल बसों के लिए अस्थायी परमिट लेने के लिए आवेदन आ रहे हैं।

इसमें टूर पर जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या के साथ कहां और कितने दिन का टूर बनेगा, इसकी जानकारी भी संस्थान के लेटर हेड पर लिखे प्रार्थना पत्र में देनी होगी।

इसके अतिरिक्त परीक्षाओं के बाद करनाल जिले के शैक्षणिक संस्थान जयपुर, आगरा, वृंदावन, अमृतसर, त्रिलोकपुर, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब व ऊना के लिए अस्थायी परमिट मांग रहे हैं।

स्कूल बसों से होंगे शैक्षणिक टूर

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

किसी भी स्थल पर जाने के लिए टूरिस्ट बस सर्विस कंपनी किराये के नाम पर काफी चार्ज वसूल करती है। ऐसे में टूर पर जाने वाले बच्चों पर किराये का ज्यादा बोझ पड़ता है।

परिवहन विभाग की विशेष सुविधा मिलने के बाद स्कूल बस से ही शैक्षणिक भ्रमण हो जाएगा। ऐसे में डीजल और टैक्स के अतिरिक्त केवल रहने और खाने के खर्च में ही भ्रमण हो सकता है।

Back to top button