Jind
अशरफगढ़ गांव के नजदीक से 10 किलोग्राम गांजा सहित एक नशा तस्कर काबू

नरवाना, महाबीर मित्तल
सीआईए नरवाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने नशा तस्करों पर लगातार कारवाई करते हुए एक नशा तस्कर को जींद बाईपास पर अशरफगढ गांव के नजदीक से गांजा सहित काबू करने में बडी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह निवासी अशरफगढ़ के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई श्याम लाल के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध रोहतक रोड बाईपास पुल के नीचे जींद रोड पर मौजूद थे की टीम को खुफिया सूचना मिली की अशरफगढ़ गांव का एक नशा तस्कर अपनी स्कूटी पर गांजा लेकर गांव से बाईपास की तरफ आने वाला है जो टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को खुफिया सूचना बारे अवगत करवाया और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार रोहतक बाईपास पर अशरफगढ मोड पर नाका लगाया थोड़ी देर में एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर प्लास्टिक कट्टा लिए आता दिखाई दिया। सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्कूटी सहित काबू कर लिया । सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी कार्यकारी अभियंता जल सेवाएं जींद राजीव कुमार को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी के पास लिए प्लास्टिक कट्टा की तलाशी ली तो प्लास्टिक कट्टा से गांजा बरामद हुआ जिसका वजन करने पर 10 किलोग्राम हुआ।