Jind
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने नरवाना का किया दौरा, ई-गिरदावरी की करी पड़ताल

अधिकारी निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करें रबी फसल की गिरदावरी: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
नरवाना, महाबीर मित्तल
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने नरवाना का दौरा किया और धर्मगढ़ व सच्चा खेड़ा गांवों के खेतों में पहुंचकर रबी फसलों की गिरदावरी की पड़ताल की। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने धर्मगढ़ व सच्चा खेड़ा गांव में भूमि के रकबे की जानकारी लेते हुए किसानों द्वारा रबी सीजन में की गई फसलों की बिजाई का मिलान किया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली। इसके अलावा उन्होंने सिजरा से फसलों का मिलान किया तथा ऑनलाईन अपलोड किए गए फसलों के विवरण की जांच की। उन्होंने गिरदावरी के कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गिरदावरी का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करें ताकि किसान को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिलें।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सरकार गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों को आधार बनाकर ही किसानों के हित में नई-नई नीतियां बनाती हैं। यही नही ऑनलाईन गिरदावरी के माध्यम से किसान भी अब घर बैठे अपनी फसल को देख सकता है जिससे इसमें पारदर्शीता आती है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग रबी और खरीफ फसलों को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजता है। सरकार के निर्देश पर ही गिरदावरी रिपोर्ट में सही आंकड़े आए इसके लिए ई- गिरदावरी प्रणाली अपनाई जा रही हैं। फसलों की ई-गिरदावरी मौके पर जाकर ऑनलाइन होती है। उन्होंनेे राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों की गिरदावरी करते समय ध्यानपूर्वक फसलों का ब्योरा दर्ज करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नरवाना के तहसीलदार विजय कुमार, हलका कानूनगो व पटवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।