Connect with us

Jind

गणतंत्र का दिन अमर शहीदों को याद करने का दिन: विजयपाल सिंह

Published

on

सफीदों, (महाबीर मित्तल): राजकीय माध्यमिक विद्यालय आदर्श कालोनी सफीदों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्यध्यापक शमशेर सिंह ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए असंख्य बलिदानियों की बदौलत ही आज हम आजादी की सांस ले रहे है और हम उन बलिदानियों का कभी भी कर्ज नहीं उतार सकते हैं। गणतंत्र दिवस का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है। इस मौके पर स्कूली बच्चों को 101 जर्सियां व मिठाईयां वितरित की गई। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद कृष्ण जांगड़ा, समाजसेवी रामप्रताप प्रजापत व एसएमसी प्रधान मनीषा देवी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *