Jind
गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

आरोपी मंजीत उर्फ काला, सिया नैन व साहिल उर्फ चीता को पहले ही पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
नरवाना, महाबीर मित्तल
थाना सदर नरवाना के अंतर्गत गांव धरोदी में गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस द्वारा गांव हरनामपुरा निवासी आरोपी पवन उर्फ पौना को गिरफ्तार किया गया है। 14 नवंबर को थाना सदर नरवाना में कुलदीप निवासी धरोदी द्वारा शिकायत दर्ज करवायी गई थी कि उसका बडा भाई हरदीप उर्फ जडेजा गांव बेलरखा में जोगिन्द्र ठेकेदार के शराब ठेका में नौकरी करता था। करीब 8 बजे उसके पास जोगिन्द्र ठेकेदार का फोन आया कि तुम्हारे भाई हरदीप को गांव गुरुसर में गोली लगी है। परिवार के सदस्यों सहित जब वह गुरुसर पहुंचा तो शोभा चन्द निवासी गुरुसर के मकान के सामने हरदीप मृत अवस्था में पडा मिला। अपने तौर पर पुछताछ करने पर पता चला कि हरदीप सुबह 8 बजे शराब ठेकों पर सप्लाई करके गांव गुरुसर पहुंचा तो सरकारी स्कुल गांव गुरुसर में मंजीत उर्फ काला वासी गुरुसर व अन्य 4/5 व्यक्तियों ने गाडी रुकवाकर हरदीप पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जान बचाने के लिए वह शोभा चन्द के मकान में घुस गया जहां पहुंचकर आरोपियों ने गोली मारकर हरदीप उर्फ जडेजा की हत्या कर दी व सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। जिस पर थाना सदर नरवाना में हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु की गई। थाना सदर नरवाना प्रभारी उप-निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामले में पीएसआई नरेश द्वारा अनुसंधान कार्य करते हुए हत्या के चौथे आरोपी पवन उर्फ पौना निवासी हरनामपुरा को कर्मगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पवन उर्फ पौना थाना सदर नरवाना के एरिया में गांव गुरुसर में हुई हरदीप की हत्या में मुख्य आरोपी था।