Jind
विधायक अमरजीत ढांडा ने विधानसभा सत्र में पोली पम्पहाउस की क्षमता 1०० से बढाकर 15०क्यूसिक करने की रखी मांग

सत्य खबर जींद, महाबीर मित्तल: जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने विधानसभा सत्र में जुलाना हलके के विकास के लिए कई मांगे रखी। उन्होंने पोली पम्प हाउस की क्षमता 1०० क्यूसिक से बढाकर 15० करने की मांग की ताकि बरसाती मौसम में खेतों में जमा पानी की निकासी तुरंत हो सके और फसलों का खराबा न हो। अमरजीत ढांडा ने विधानसभा सत्र में हलके के विकास को लेकर मांगों को रखते हुए कहा कि बरसाती मौसम में हर वर्ष हलके के अनेक गांवों के खेतों में काफी मात्रा में बरसाती पानी ईक्कठा हो जाता है जिससे फसलें खराब हो जाती है, जिससे किसानों को काफी बड़ी संख्या में नुक्सान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की यह काफी पुरानी मांग है कि यहां पोली पम्प हाऊस से पानी निकासी की क्षमता प्रति घंटा 1०० क्यूसिक से बढ़ाकर 15० क्यूसिक किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस पम्प हाऊस की क्षमता बढ़ जाती है तो काफी बड़े क्षेत्र से बरसाती पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:- मुजफ्फर नगर में 5 सितंबर को होगी विश्व की सबसे बड़ी किसान महापंचायत
उन्होंने सिरसा खेड़ी, लिजवाना खुर्द, फतेहगढ़, मेहरड़ा गांवों से बरसाती पानी निकासी के लिए पाईप लाईन दबाकर हांसी ब्रांच में लिफ्टकर डालने की व्यवस्था करने तथा पानी निकासी के लिए एक स्थाई पम्प हाऊस स्थापित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पोली पम्प हाऊस की क्षमता बढ़ जाती है तो लिजवाना कलां, अकालगढ़, हथवाला, पोली व किलाजफरगढ़ गांवों के लिए बरसाती पानी निकासी का स्थाई समाधान हो जाएगा। इस पम्प हाऊस को स्थापित करवाने के साथ- साथ बिजली का कनैक्षन भी करवाया जाए।
